• Tue. Jul 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bulldozer Roared On Mansion Of Changur Accused Of Conversion Luxurious House Is Being Demolished – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 8, 2025


Bulldozer roared on mansion of Changur accused of conversion luxurious house is being demolished

धर्मांतरण के आरोपी छांगुर की कोठी पर गरजा बुलडोजर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


यूपी के बलरामपुर में धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की मधुपुर स्थित आलीशान कोठी पर मंगलवार को बुलडोजर गरजा। सुबह 10.30 बजे प्रशासनिक टीम ने इसे गिराने की कार्रवाई की शुरू की। 

Trending Videos

इससे पहले सुबह 9.00 बजे भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी छांगुर के आवास पहुंचे। प्रक्रिया पूरी करने के बाद करीब 10 बजे दो बुलडोजर बुलाए गए। लेकिन, मकान का गेट नहीं खुला। पुलिस ने गेट काटने के लिए गैस कटर मंगाया। इसके बाद गेट का लाक काटकर टीम और बुलडोजर घर के अंदर पहुंचे। 

घर में रह रहे लोगों को बाहर निकल जाने के निर्देश

सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने घर का निरीक्षण किया। बायें तरफ से निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। गेट के दायें तरफ बने दो मंजिला इमारत में कुछ लोग रह रहे थे। उन्हें घर से बाहर निकलने को कहा गया है। बुलडोजर कार्रवाई शुरू होने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। देखने वालों का तांता लगा रहा।

By admin