Bihar Assembly Elections 2025: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दी, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान से बहुत प्यार है। उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका राज हमेशा रहेगा।

दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- ‘राहुल गांधी संसद की बैठक मत बुलाओ। गरीब से कुछ भाड़ा-ऊड़ा लेकर एक बस करके पाकिस्तान चले जाओ। क्योंकि पाकिस्तान से उनको बहुत प्यार है।’
नीतीश कुमार का राज कल भी रहेगा-दिलीप जायसवाल
उन्होंने नीतीश कुमार के बारे में एक गाना गाते हुए कहा- ‘100 साल पहले नीतीश कुमार का राज था। आज भी है और कल भी रहेगा।’ मुख्यमंत्री के बारे में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास लोग आए, नीतीश कुमार कभी किसी के पास नहीं गए। नीतीश कुमार से लोग आकर सटते हैं, निकलते हैं, नीतीश कुमार तो जहां है, वहीं है।
प्रशांत किशोर ने आज तक गरीब के लिए कोई स्कूल बनवाया
प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए जायसवाल ने कहा- ‘मैं तो उनको पैसा किशोर बोलता हूं। क्या पैसा किशोर यह बता सकते हैं कि आज तक उन्होंने कोई एक गरीब के लिए स्कूल बनाया है। हजारों करोड़ कमाया जो हो कोई एक छोटा सा अस्पताल बना दिया है।
बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन में यही एक काम सबसे आसान है। समय आने पर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जाएगा।