• Fri. Jul 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Donald Trump Health Updates Swelling In Legs Injury Marks On Hands White House Karoline Leavitt No Worries – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 18, 2025


Donald Trump Health: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पैरों में सूजन और हाथों पर चोट के निशान दिखने की खबर है। इस मामले में व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। घबराने की बात नहीं है। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ट्रंप की सेहत पर अपडेट साझा किया। जानिए पूरा मामला


Donald Trump Health Updates swelling in legs injury marks on hands White House karoline leavitt no worries

डोनाल्ड ट्रंप और कैरोलिन लेविट (फाइल)
– फोटो : एएनआई


loader



विस्तार


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पैरों के निचले हिस्से में सूजन और हाथों पर चोट के निशान पाए गए हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ट्रंप के मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए लेविट ने मीडिया को बताया कि ट्रंप की जांच और उनके पैरों का अल्ट्रासाउंड कराया गया है। इसमें क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी का पता चला है। यह स्थिति 70 साल से अधिक उम्र के लोगों में पाई जाती है। लेविट ने कहा, राष्ट्रपति की हालिया तस्वीरों में उनके हाथ के पिछले हिस्से पर मामूली चोट के निशान भी पाए गए हैं। फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति स्वास्थ्य संबंधी सभी एहतियात बरत रहे हैं। घबराने की बात नहीं है।

Trending Videos

खबर अपडेट की जा रही है

By admin