• Sat. Jul 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Donald Trump Offers Support To Musk’s Car Company In Surprising Post As Tesla Stock Plunges News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Us:डोनाल्ड ट्रंप ने मतभेद भुलाकर एलन मस्क का किया समर्थन, बोले

Byadmin

Jul 25, 2025


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच चल रहे मतभेद के मद्देनजर ट्रंप ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सबको चौंका दिया। टेस्ला के गिरते शेयर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार सुबह अचानक सोशल मीडिया पर एलन मस्क और उनकी कंपनी टेस्ला का समर्थन किया। ट्रंप का ये पोस्ट चौंकाने वाला रहा क्योंकि हाल के दिनों में ही उनके और मस्क के बीच तीखा विवाद देखने को मिला।

ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा कि मैं चाहता हूं कि एलन और हमारे देश की सभी कंपनियां फलें-फूलें। हालांकि, ट्रंप की यह पोस्ट भी टेस्ला के गिरते शेयर को नहीं संभाल सकी। कंपनी के कमजोर वित्तीय नतीजों और भविष्य को लेकर एलन मस्क की चेतावनी के बाद गुरुवार दोपहर तक टेस्ला का शेयर करीब 9% गिर गया।

ये भी पढ़ें:- एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम: PM मोदी ने किंग चार्ल्स को भेंट किया रुमाल ट्री; सैंड्रिंघम एस्टेट में लगाया जाएगा

ट्रंप ने पहले दी थी चेतावनी, अब दिखाया नरम रुख

हाल के दिनों में ट्रंप और मस्क के बीच विवाद तब बढ़ गया जब ट्रंप ने संकेत दिए थे कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति बने तो मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और कर राहत बंद कर सकते हैं। लेकिन अब ट्रंप ने अपने रुख में बदलाव करते हुए लिखा कि लोग कह रहे हैं कि मैं एलन की कंपनियों की मदद खत्म कर दूंगा, लेकिन ऐसा नहीं है। जब उनकी कंपनियां अच्छा करती हैं, तो अमेरिका अच्छा करता है।

टेस्ला की कमाई में गिरावट

बुधवार देर रात टेस्ला ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 12% और मुनाफा 16% गिर गया। इसको लेकर एलन मस्क ने चेतावनी दी कि आने वाले कुछ तिमाही कठिन हो सकते हैं। इसके अलावा, कई ग्राहक मस्क के दक्षिणपंथी राजनीति में जुड़ने से नाराज हैं, वहीं यूरोप और चीन में टेस्ला को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

बजट बिल और टैक्स क्रेडिट पर असर

हाल ही में पारित हुए ट्रंप के बजट बिल से टेस्ला को मिलने वाला $7,500 इलेक्ट्रिक व्हीकल टैक्स क्रेडिट खत्म हो सकता है। साथ ही कंपनी को दूसरे ऑटो निर्माताओं को बेचे जाने वाले रेगुलेटरी क्रेडिट से कम आमदनी होगी। इसके अलावा ट्रंप द्वारा चीन और मैक्सिको जैसे देशों पर लगाए गए टैरिफ (शुल्क) के चलते टेस्ला को सैकड़ों मिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:- Russia: रूस का विमान चीन सीमा के पास संपर्क टूटने के बाद क्रैश, सभी 48 यात्रियों की मौत; PM मोदी ने जताया दुख

मस्क की प्रतिक्रिया और भविष्य की योजनाएं

गौरतलब है कि एलन मस्क ने इस बजट बिल की आलोचना करते हुए अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे घिनौना और खतरनाक बताया। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वे नई राजनीतिक पार्टी बनाने पर भी विचार कर सकते हैं। बुधवार को हुई अर्निंग कॉल में मस्क ने कहा कि टेस्ला का ध्यान अब केवल कार बेचने पर नहीं बल्कि भविष्य में सेल्फ-ड्राइविंग राइड देने वाली सेवाओं पर होगा। टेस्ला ने जून से ऑस्टिन, टेक्सास में एक पेड रोबोटैक्सी सेवा शुरू कर दी है, और साल के अंत तक अमेरिका की आधी आबादी तक इसे पहुंचाने का लक्ष्य है, हालांकि यह सरकारी मंजूरी पर निर्भर होगा।

By admin