• Mon. Jul 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘F-35B नायर का पैन कार्ड बन गया अब सिर्फ…’, केरल में खड़े ब्रिटिश फाइटर जेट को लेकर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Byadmin

Jul 6, 2025


केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर फंसा ब्रिटिश रॉयल नेवी का एफ-35 लड़ाकू विमान अब ब्रिटेन वापस जाने वाला है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं। यूजर्स ने OLX पर इसे बेचने और नकली आधार कार्ड बनाने जैसे पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 20 दिनों से अटका ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35 लड़ाकू विमान वापस ब्रिटेन लौटने वाला है। रवाना होने से पहले, इस जेट को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ गई है। इंटरनेट यूजर्स ने कई मजेदार मीम्स शेयर किए हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने OLX पर F-35 को बेचने से लेकर जेट के लिए नकली आधार कार्ड बनाना जैसे मजाक किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “F-35B नायर को उसका पैन कार्ड मिल गया है। अब समय आ गया है कि उसे सरकारी नियमों के अनुसार आधार से लिंक किया जाए।” एक अन्य ने टिप्पणी की, “अगर वह F-35 विमान इतने समय तक गुड़गांव में खड़ा रहता, तो कोई उसके अंदर रेस्टोरेंट खोल लेता।”

केरल टूरिज्म डिपार्टमेंट ने शेयर किया मीम

केरल के पर्यटन विभाग ने भी AI से बनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फाइटर जेट को नारियल के पेड़ों से घिरा दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में जेट को केरल को पांच गोल्डन स्टार दिए गए हैं और इसे “एक अद्भुत जगह” बताया है। डिपार्टमेंट ने लिखा, “केरल वो अद्भुत जगह है, जिसे आप कभी नहीं छोड़ना चाहते।”

14 जून को हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

बेहद ही आधुनिक स्टील्थ फाइटर जेट एफ-35 बी को मैकेनिकल समस्या की वजह से 14 जून, 2025 को त्रिवेंद्रम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। पांचवीं पीढ़ी का ये फाइटर जेट ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर रहा था, तभी इसमें हाइड्रोलिक विफलता का सामना करना पड़ा। कम ईंधन और प्रतिकूल मौसम की स्थिति का सामना कर रहे पायलट ने इसे सबसे नजदीकी हवाई अड्डे पर लैंड किया। भारतीय वायुसेना ने लैंडिंग करवाई, ईंधन भरवाया और लॉजिस्टिक सपोर्ट भी किया। इसके बाद मैकेनिकल समस्या आने की वजह से ये केरल में ही फंस गया।

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन से केरल पहुंची 24 लोगों की टीम, एफ-35बी फाइटर जेट की जांच करेंगे एक्सपर्ट; य़ूके वापस ले जाने पर भी होगा फैसला



By admin