राधिका के विदेश जाने की बात भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर राधिका की कोच अजय यादव के साथ व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है। राधिका ने कोच से कहा था कि वह घर में लगीं बंदिशों से तंग आ चुकी हैं और स्वतंत्र जीवन जीने के लिए दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती हैं।


2 of 11
टेनिस खिलाडी राधिका यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
जिंदगी एंजॉय करना चाहती थी राधिका
राधिका ने अक्तूब-नवंबर तक विदेश जाने की योजना बनाई थी लेकिन उनके पिता दीपक ने इस बारे में अनुमति नहीं दी थी। राधिका ने व्हाट्सएप चैट में कोच अजय से कहा कि इधर काफी पाबंदियां हैं और वह जिंदगी को एंजॉय करना चाहती हैं। कोच ने राधिका को चीन जाने के लिए प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने खाने-पीने की समस्या की बात कहकर मना कर दिया था। हालांकि राधिका यादव की बढ़ती आर्थिक स्वतंत्रता और उसके टेनिस प्रशिक्षण को लेकर उसके पिता दीपक यादव नाराज थे।

3 of 11
राधिका यादव (फाइल फोटो) और उसके पिता दीपक यादव
– फोटो : अमर उजाला
हत्यारोपी पिता ने की फांसी देने का बात
हत्यारोपी पिता दीपक यादव ने पुलिस स्टेशन में कहा कि अगर फांसी का नियम है तो उसे फांसी दे दी जाए। राधिका के ताऊ विजय यादव ने कहा कि हत्या के बाद पिता दीपक यादव ने पछतावे में स्वीकार किया कि उससे कन्या वध हो गया। मुझे फांसी दिलवाओ। विजय यादव ने बताया कि हमने और पुलिस ने कई बार पूछा कि ऐसा क्यों किया, लेकिन इस बात पर दीपक चुप रहा। भाई विजय यादव ने कहा कि जब वह थाने में थे तो बड़े भाई ने मुझसे कहा था बयान और एफआईआर इस तरह से लिखवाना कि मुझे फांसी की सजा हो।

4 of 11
राधिका यादव हत्याकांड
– फोटो : एजेंसी
राधिका के पिता को भेजा जेल, उकसाने वाले ग्रामीणों से होगी पूछताछ
राधिका यादव हत्याकांड की जांच में पुलिस अब कुछ ग्रामीणों को भी शामिल करेगी। पूछताछ में सामने आया है कि कई ग्रामीण आरोपी दीपक यादव को राधिका यादव के खिलाफ उकसाते थे। उधर रिमांड पूरा होने के बाद शनिवार को आरोपी पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

5 of 11
राधिका यादव (फाइल फोटो) और उसके पिता दीपक यादव
– फोटो : अमर उजाला
राधिका के चरित्र पर अंगुली उठाते थे
रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि दीपक यादव को गांव के कुछ लोग उसकी बेटी के एकेडमी चलाने के लिए टोकते थे। उसके चरित्र पर भी अंगुली उठाते थे। ऐसे में दीपक ने बेटी को एकेडमी बंद करने के कहा था, लेकिन वह नहीं मानी और उसने खिलाड़ियों को टेनिस कोर्ट में प्रशिक्षण देना जारी रखा।