{“_id”:”68779976450c3c78b70e3c10″,”slug”:”former-allrounder-madan-lal-has-appeal-for-virat-kohli-to-reconsider-his-retirement-and-return-to-test-cricket-2025-07-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Virat Kohli: ‘उसका जुनून बेजोड़ है…’, मदन लाल ने की विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में वापस आने की अपील”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
विराट कोहली – फोटो : ANI
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने विराट कोहली से संन्यास को लेकर दोबारा विचार करने और टेस्ट क्रिकेट में वापसी की अपील की है। कोहली के इस प्रारूप को अलविदा कहने के फैसले ने कई प्रशंसकों और विशेषज्ञों को आश्चर्यचकित कर दिया था, लेकिन मदन लाल का मानना है कि पूर्व कप्तान के पास अभी भी बहुत कुछ देने को है।