Ghaziabad Kanwadia Blue Drum: गाजियाबाद के कांवड़िए ने नीला ड्रम वाला कांवड़ उठाया है। मेरठ पहुंचने पर उसकी ही चर्चा हो रही है। नीले ड्रम में 81 लीटर गंगाजल लेकर कांवड़िया निकला है। उसका कहना है कि मैं मुस्कान कांड से नहीं डरता। नीले ड्रम को नई पहचान देने की बात कही है।

मेरठ के शिवाय टोल प्लाजा के पास जब कांवड़िया पहुंचा तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों की नजर भी उस पर पड़ी। हर कोई हैरान रह गया। लोगों ने कांवड़िए से बात करनी शुरू की तो उसने नीले ड्रम की कहानी से पर्दा उठा दिया। कांवड़िए ने बताया कि वह पहली बार नीले ड्रम में जल ला रहा है। इससे पहले वह कलश में जल भरता था, लेकिन उसमें कई दिक्कतें आती थीं। इसलिए इस बार उसने नीले ड्रम को चुना और कहा कि यह जल वह अपने माता-पिता के नाम पर ला रहा है।
मुस्कान कांड पर दिया बयान
मेरठ के मुस्कान कांड और नीला ड्रम को लेकर कांवड़िए ने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में पता है। मुझे पता है कि मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में छिपाया था। उस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं। कई घरों से नीले ड्रम हटा दिए गए हैं। लेकिन मैं नहीं डरता। कांवड़िए ने कहा कि नीले ड्रम को बदनाम किया गया है, अब मैं इसे एक नई दिशा देना चाहता हूं।
कांवड़िए ने बताया कि मैं अभी अविवाहित है। जल्द शादी भी करना चाहता हूं। हालांकि, उसने कहा कि मैं नीले ड्रम को अपने घर से नहीं हटाउंगा। एनएच पर लोगों की नजरें उसके ड्रम पर टिक जाती हैं। लोग इस अनोखे कांवड़िए के साथ् रुककर तस्वीरें भी खींचवा रहे हैं।