

सीएम ने 4 सदस्यीय टीम भेजी
ब्रिज हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चार सदस्यीय टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा है। सीएम ने टीम से कहा कि वह प्रारंभिक जांच करके पता लगाएं कि यह हादसा कैसे हुआ? तो वहीं दूसरी आम आदमी पार्टी ने सीएम भूपेंद्र पटेल का इस्तीफा मांगा है। आप के प्रदेश प्रमुख इसुदान गढ़वी ने कहा कि अगर गुजरात नहीं संभल रहा है तो इस्तीफा दे दें। पुल हादसे के यह सामने आया है कि इस पुल के जर्जर होने के बाद कांग्रेस के पादरा से पूर्व विधायक जशपाल सिंह पढ़ियार ने कई बार मुद्दा उठाया था। इतना ही नहीं गुजरात कांग्रेस के विधायक अमित चावड़ा के भी कई पत्र सामने आए हैं। जिनमें उन्होंने इस ब्रिज के कमजोर होने विषय को उठाया है। सबसे चौंकानेवाली बात यह है कि ब्रिज पर इसके बाद भी भारी वाहनों की आवाजाही जारी थी।
कहां के हैं मृतक और घायल?
वडोदरा-आणंद गंभीरा ब्रिज हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है। इसमें जान गंवाने वाले गुजरात के लोग हैं। मुजपुर गांव के तीन लोगों की इस हादसे में मौत हुई। मरने वालों में एक दो साल बच्चा नैतिक भी शामिल है। घटना में राजस्थान के उदयपुर निवासी भी घायल हुआ है। चार मृतक आंकलाव के हैं। यह क्षेत्र आणंद जिले में आता है। वडाेदरा के कलेक्टर डॉ. अनिल धामेलिया और डीडीओ ममता हिरपरा मौके पर कैंप कर रहे हैं। देर रात तक के अपडेट के अनुसार हादसे के 12 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी था। देर शाम मिले शवों में से दो लोगों की पहचान हो गई है। इनमें से एक द्वारका निवासी महेंद्रभाई पर्वतभाई हटिया और दूसरे अंकलाव निवासी विष्णुभाई रावल हैं।