• Tue. Jul 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Honeymoon Murder Case: किस हाल में है सोनम रघुवंशी? कैद में बीता एक महीना; जेल से आई हैरान करने वाली जानकारी

Byadmin

Jul 21, 2025


मेघालय हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम रघुवंशी को पुलिस हिरासत में एक महीना हो गया है। इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में जेल में बंद सोनम अपने पति की हत्या या निजी जीवन के बारे में किसी से बात नहीं करती है। उसे सिलाई जैसे कौशल विकास से जुड़े काम सिखाए जाएंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेघालय के हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम रघुवंशी का पुलिस की कैद में अब एक महीना पूरा हो गया है। इंदौर के रहने वाले पति राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम आरोपी है, जो एक बार फिर सुर्खियों में है। 

शिलांग की जेल में सोनम रघुवंशी को एक महीना हो गया है, लेकिन उसके तेवर अब भी वैसे ही हैं।

सोनम को नहीं है कोई पछतावा

सोनम में पुलिस की कैद में रहकर भी कोई बदलाव नहीं है। उसे अपने पति को मारने का भी कोई पछतावा नहीं है और न ही उसके परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने आया है।

सोनम जेल के माहौल में भी ढल गई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम अन्य महिला कैदियों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल गई है और हर रोज सुबह ठीक समय पर उठती है और जेल मैनुअल का पालन करती है।

पति की हत्या पर नहीं करती बात

जानकारी के अनुसार, सोनम अपने पति की हत्या के बारे या निजी जीवन के बारे में किसी भी कैदी या जेल प्रशासन से बात नहीं करती है। वह जेल वार्डन के कार्यालय के पास रह रही है और दो विचाराधीन महिला कैदियों के साथ जगह साझा कर रही है।

सोनम को जेल में करना होगा ये काम 

सोनम को अभी तक जेल के अंदर कोई काम नहीं सौंपा गया है, लेकिन उसे सिलाई और कौशल विकास से जुड़े अन्य काम सिखाए जाएंगे।

परिवार से बना ली दूरी

जेल के नियमों के अनुसार, सोनम अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकती है, लेकिन उसने किसी से मुलाकात या फोन नहीं किया है।

By admin