• Tue. Jul 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Hrithik Roshan Father Rakesh Roshan Discharged From Hospital After Angioplasty Thanked Fans For Support – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 22, 2025


बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन को लेकर पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती होने की बात सामने आई थी। उनकी गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसकी पुष्टि खुद उनकी बेटी और ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने की थी। अब राकेश रोशन ने खुद अस्पताल से तस्वीर शेयर करते हुए इसके बारे में फैंस को जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने ये भी मैसेज दिया है कि 45 साल की उम्र के बाद हेल्थ की नियमित रूप से जांच कराना कितना जरूरी है।

Trending Videos

राकेश रोशन ने शेयर की तस्वीर

अस्पताल स्टाफ के साथ फोटो शेयर करते हुए राकेश रोशन ने कैप्शन में लिखा- ये हफ्ता वाकई में आंखें खोलने वाला रहा है। स्वास्थ्य जांच के दौरान हृदय की सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी कराने का सुझाव दिया। इसके बाद हमें पता चला कि मस्तिष्क को जाने वाली मेरी दोनों कैरोटिड धमनियां 75% से ज्यादा ब्लॉक्ड थीं। हालांकि इसके कोई लक्षण नहीं थे, जिसे नजरअंदाज करना संभावित रूप से खतरनाक हो सकता था। मैंने तुरंत खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और जो भी जरूरी प्रोसेस था वो करवाया।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rakesh Roshan (@rakesh_roshan9)

हेल्थ को लेकर दी जानकारी 

इसके अलावा राकेश रोशन ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि वो अब पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने लिखा- ‘मैं अब पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गया हूं और जल्द ही अपने वर्कआउट पर वापस आने की उम्मीद करता हूं। मुझे उम्मीद है कि ये दूसरों को अपने स्वास्थ्य को सीरियस लेने के लिए प्रेरित करेगा। खासकर जहां हृदय और दिमाग का मामला है। इन दोनों का ध्यान रखना खासकर 45-50 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए जरूरी है।’

फैंस ने किया वेलकम 

राकेश रोशन के इस पोस्ट पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आए। उनके प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया। एक यूजर ने लिखा- ‘वेलकम होम गुड्डू भैया’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इस खबर को सुनकर काफी अच्छा लगा गुड्डू भैया। आपकी अच्छी सेहत, रिकवरी और खुशी के लिए दुआ करते हैं।’

 



By admin