कोलकाता के रहने वाले आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र रितम मंडल का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया। इस साल आईआईटी खड़गपुर में आत्महत्या का यह चौथा मामला है। इससे पहले भी तीन छात्रों ने आत्महत्या की थी जिससे संस्थान में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़पुर के राजेंद्र प्रसाद हाल हॉस्टल के एक कमरे में बीटेक के चतुर्थ वर्ष के छात्र का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त रितम मंडल (21) के रूप में हुई है।
मृतक कोलकाता का रहने वाला था और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग का छात्र था। हास्टल के एक छात्र ने बताया कि गुरुवार को रात्रिभोज के बाद रितम सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था। उसका व्यवहार बिल्कुल सामान्य था।
फंदे से लटकता शव बरामद
शुक्रवार सुबह बार-बार खटखटाने पर जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो कैंपस आउटपोस्ट में तैनात पुलिसकर्मियों व संस्थान के सुरक्षाकर्मियों ने दोपहर करीब 12 बजे दरवाजा तोड़ा। अंदर रितम को फंदे से लटकती हालत में पाया।
इस साल चार छात्रों ने की आत्महत्या
मालूम हो कि इस वर्ष जनवरी से अब तक आईआईटी खड़गपुर कैंपस में इस तरह का यह चौथा मामला है। गत 12 जनवरी को इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र शाओन मल्लिक का शव फंदे से लटकती हालत में पाया गया था।
उसके बाद 20 अप्रैल को ओशेन इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र अनिकेत वाकर का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला था। गत चार मई को तृतीय वर्ष के बीटेक छात्र मोहम्मद आसिफ कमर को भी उसके कमरे में मृत पाया गया था।