• Mon. Jul 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Eng 2nd Test 2025 Akash Deep Said His Sister Is Suffering From Cancer Performance Is Dedicated To Her – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 7, 2025


loader


बिहार के लाल आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद झकझोर देने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी बहन कैंसर से पीड़ित है और यह प्रदर्शन उसे समर्पित है। बता दें कि, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 336 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ अब यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।




Trending Videos

ind vs eng 2nd test 2025 akash deep said his sister is suffering from cancer performance is dedicated to her

मोहम्मद सिराज-आकाश दीप
– फोटो : ANI


‘मेरी बहन कैंसर से पीड़ित है’

28 वर्षीय आकाश दीप ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट हासिल कर टीम को जीत दिलाई। मुकाबले के बाद तेज गेंदबाज भावुक हो गए और उन्होंने कहा, ‘मेरी बहन कैंसर से पीड़ित है। हर बार जब गेंद अपने हाथ में लेता था तो उसके विचार मेरे दिमाग में आते। मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन दो महीने पहले मेरी बहन को कैंसर का पता चला था। वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और उसके चेहरे पर मुस्कान आएगी।’


ind vs eng 2nd test 2025 akash deep said his sister is suffering from cancer performance is dedicated to her

आकाश दीप
– फोटो : ANI


‘हम तुम्हारे साथ हैं’

जियो हॉटस्टार पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए आकाश दीप ने आगे कहा, ‘हर बार जब मैं गेंद लेता तो उसके विचार और तस्वीर मेरे दिमाग में आ जाती। यह प्रदर्शन उसे समर्पित है। मैं उसे बताना चाहता हूं बहन, हम सब तुम्हारे साथ हैं।’


ind vs eng 2nd test 2025 akash deep said his sister is suffering from cancer performance is dedicated to her

भारतीय टीम
– फोटो : ANI


39 साल बाद आकाश दीप ने दोहराया रिकॉर्ड

आकाश दीप इंग्लैंड में 10 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उनसे पहले यह कारनामा चेतन शर्मा ने किया था। उन्होंने 1986 में बर्मिंघम टेस्ट में ही 10 विकेट हासिल किए थे। अब आकाश दीप ने 39 साल बाद यह रिकॉर्ड दोहराया है। मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह खुश थे कि उन्होंने जो योजना बनाईं, वे कारगर रहीं।’

 


ind vs eng 2nd test 2025 akash deep said his sister is suffering from cancer performance is dedicated to her

मोहम्मद सिराज-आकाश दीप-शुभमन गिल
– फोटो : ANI


लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर क्या बोले आकाश दीप?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मुकाबले के बाद जब आकाश दीप से 10-14 जुलाई के बीच खेले जाने वाले टेस्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी अपने मैच जीतने वाले प्रदर्शन का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने लॉर्ड्स के लिए अपनी रणनीति के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन यह यहां की रणनीति से बहुत अलग नहीं होगी। कुछ दिन ऐसे होंगे जब यह कारगर होगी और कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब यह कारगर नहीं होगी। हमारा काम इस पर टिके रहना और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करना है।’




By admin