• Sun. Jul 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Eng 2nd Test:emotional Yashasvi Jaiswal Gifts Signed Bat To His Big Fan Visually Impaired Child Ravi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 6, 2025


loader


भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पर पकड़ बना ली है। टीम इंडिया ने 608 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 72 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स एंड कंपनी को अब भी जीत के लिए 536 रन की जरूरत है। आज 90 ओवर का खेल होना है, तो ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड के बाकी बचे सात विकेट भी झटकना चाहेगी। हालांकि, इस मैच के इतर यशस्वी जायसवाल एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं। उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। उन्होंने एक दिव्यांग फैन रवि को तोहफे में बल्ला दिया है।




Trending Videos

IND vs ENG 2nd Test:Emotional Yashasvi Jaiswal gifts signed bat to his big fan visually impaired child Ravi

यशस्वी और रवि
– फोटो : BCCI


यशस्वी के इस मार्मिक कदम ने सभी फैंस का दिल जीत लिया। 12 साल के रवि दृष्टिबाधित हैं और खुद को यशस्वी के सबसे बड़े फैन मानते हैं। यशस्वी ने उन्हें एक ऑटोग्राफ वाला बल्ला उपहार में दिया है। रवि यशस्वी से मिलने का सपना संजोए हुए थे और उनके जबड़ा फैन हैं।  इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में वह भारतीय टीम को देखने पहुंचे थे और यशस्वी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि यशस्वी उनसे आकर मिलेंगे। हालांकि, यह सपना लीड्स की जगह एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में पूरा हुआ। यशस्वी ने शनिवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रवि से मुलाकात की।


IND vs ENG 2nd Test:Emotional Yashasvi Jaiswal gifts signed bat to his big fan visually impaired child Ravi

यशस्वी और रवि
– फोटो : BCCI


खेल के प्रति रवि के जुनून और उसके प्रति उसके प्यार से अभिभूत होकर, यशस्वी ने उन्हें एक हस्ताक्षरित बल्ला उपहार में दिया, जिस पर लिखा था, ‘रवि को प्यार और देखभाल के साथ शुभकामनाएं।’ यशस्वी ने बीसीसीआई द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रवि से कहा, ‘हैलो रवि, आप कैसे हैं? मैं यशस्वी हूं, आपसे मिलकर खुशी हुई। मैं आपसे मिलने को लेकर बहुत उत्साहित था, क्योंकि मुझे पता है कि आप क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और सच में मुझे नहीं पता कि मैं आपसे मिलकर क्यों घबरा रहा हूं।’


IND vs ENG 2nd Test:Emotional Yashasvi Jaiswal gifts signed bat to his big fan visually impaired child Ravi

यशस्वी और रवि
– फोटो : BCCI


यशस्वी ने कहा, ‘मेरे पास आपके लिए एक उपहार है…मेरा बल्ला। मैं चाहूंगा कि आप इसे मेरी याद के रूप में रखें। आपसे मिलना और आपको देखना अद्भुत है, आपके साथ यहां होना बहुत अच्छा है।’ अपना सपना पूरा होने पर, रवि ने जवाब दिया, ‘आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं आपका बल्ला पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि आप शानदार क्रिकेटर हैं। मुझे लगता है कि आप भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। मुझे क्रिकेट पसंद है, मुझे आपकी बल्लेबाजी पसंद है। मुझे आपके शतक पसंद हैं। हाल में ये पहले जो भी शतक आपने लगाए वो शानदार थे। अपने दिन आप बड़े शतक बना सकते हैं।’


IND vs ENG 2nd Test:Emotional Yashasvi Jaiswal gifts signed bat to his big fan visually impaired child Ravi

यशस्वी जायसवाल
– फोटो : BCCI


हालांकि, रवि देख नहीं सकते, लेकिन उन्होंने क्रिकेट और भारतीय खिलाड़ियों के बारे में अपने गहन ज्ञान से यशस्वी को काफी प्रभावित किया। रवि ने कहा, ‘यशस्वी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मुझे एक बल्ला दिया। मुझे उनके खेलने का तरीका अच्छा लगता है और मैं हमेशा उनका अनुसरण करता हूं। मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा।’




By admin