{“_id”:”68714ca3239e2f2b920ef445″,”slug”:”ind-vs-eng-3rd-test-day-2-highlights-india-vs-england-lords-match-key-highlights-analysis-record-and-stats-2025-07-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IND vs ENG: राहुल ने अर्धशतक लगाकर भारत को संभाला, बुमराह के ‘पंजे’ ने इंग्लैंड को विशाल स्कोर बनाने से रोका”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
राहुल और पंत – फोटो : BCCI X
विस्तार
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने जहां इंग्लैंड को पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने से रोका, वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर भारतीय पारी को संभाले रखा। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में तीन विकेट पर 145 रन बनाए हैं और वह अभी इंग्लैंड से 242 रन पीछे चल रही है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला है।