{“_id”:”6872a40bf95de5db710eef98″,”slug”:”ind-vs-eng-3rd-test-day-3-highlights-india-vs-england-lords-match-key-highlights-analysis-record-and-stats-2025-07-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IND vs ENG: राहुल का शतक, पंत-जडेजा के अर्धशतकों के बावजूद बढ़त लेने से चूका भारत; अब गेंदबाजों पर जिम्मेदारी”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
केएल राहुल और पंत – फोटो : PTI
विस्तार
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के शतक और उपकप्तान ऋषभ पंत तथा रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बढ़त हासिल करने से चूक गई। भारत की पहली पारी 387 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड ने भी पहली पारी में इतना ही स्कोर बनाया था। जब जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि भारतीय टीम बढ़त लेने में सफल रहेगी, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम ने शेष विकेट नियमित अंतराल पर गंवा दिए।