{“_id”:”687f9d2e19b6924f61065dd3″,”slug”:”ind-vs-eng-4th-test-shubman-gill-said-rishabh-pant-will-keep-wickets-in-fourth-test-2025-07-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IND vs ENG: पंत या जुरेल…कौन करेगा चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग? गिल ने दिया जवाब; कंबोज के डेब्यू पर भी बोले”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
ऋषभ पंत – फोटो : BCCI X
विस्तार
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार (23 जुलाई) से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। इसकी पुष्टि कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। उन्होंने बताया कि मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर खेलते नजर आएंगे। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के डेब्यू पर बात की।