06:38 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: स्मिथ-ब्रूक के बीच 200 रन की साझेदारी पूरी
स्मिथ और ब्रूक भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन गए हैं। दोनों के बीच 200 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है और दोनों अपने-अपने शतक भी पूरे कर चुके हैं। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की छठे या उससे निचले विकेट के लिए यह पहली 200+ रनों की साझेदारी है। इससे पहले इंग्लैंड के लिए इस स्थिति में सर्वोच्च साझेदारी 198 रनों की थी, जो रूट और जेम्स एंडरसन के बीच 2014 में ट्रेंट ब्रिज में हुई थी। वह अब भी टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। टेस्ट इतिहास में यह तीसरी बार हुआ है जब किसी मैच में छठे या उससे निचले विकेट के लिए दोनों टीमों ने 200+ रन की साझेदारी की हो। इससे पहले यह कारनामा 1955 में वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (ब्रिजटाउन) और 2009 में भारत बनाम श्रीलंका (अहमदाबाद) टेस्ट में हुआ था। भारत को छठे विकेट की तलाश है। इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 280 के पार पहुंच गया है।
06:28 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: स्मिथ के बाद ब्रूक का भी शतक
जेमी स्मिथ के बाद हैरी ब्रूक ने भी शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 137 गेंदों में अपने करियर का नौवां टेस्ट शतक पूरा किया। पिछले मैच की पहली पारी में ब्रूक 99 पर आउट हो गए थे। हालांकि, अब उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया है। छठे विकेट के लिए स्मिथ और ब्रूक के बीच 190 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर भी 270 रनों के पार पहुंच गया है। भारत को छठे विकेट की तलाश है।
06:13 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू
दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। हैरी ब्रूक (91) और जेमी स्मिथ (102) क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 160 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 249 रन है।
05:32 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: लंच तक स्कोर 249/5
तीसरे दिन की शुरुआत झटके के साथ हुई। मोहम्मद सिराज ने दिन के दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए। पहले उन्होंने जो रूट (22) को पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को भी पवेलियन की राह दिखाई। वह खाता भी नहीं खोल पाए। 84 के स्कोर पर पांच विकेट खो चुकी इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ संकटमोचक साबित हुए। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 154 गेंदों में 165 रनों की साझेदारी हो चुकी है। स्मिथ ने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। इससे पहले उन्होंने 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वह 82 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उनका साथ देने के लिए हैरी ब्रूक भी मौजूद हैं जिन्होंने 127 गेंदों में 91 रन बना लिए हैं। लंच तक इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 249 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम भारत से 338 रन पीछे है।
05:30 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: 80 गेंदों में जेमी स्मिथ ने जड़ा शतक
जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों में टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और हैरी ब्रूक के साथ 160 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। इंग्लैंड का स्कोर 250 के करीब पहुंच गया है।
04:59 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: ब्रूक और स्मिथ के बीच 100+ रन की साझेदारी
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर भी 180 रनों के पार पहुंच गया है।
04:43 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: जेमी स्मिथ का पचासा
हैरी ब्रूक के बाद जेमी स्मिथ ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 43 गेंदों में पचासा जड़ा। दोनों के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर 160 रन के पार पहुंच गया है।
04:33 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: ब्रूक और स्मिथ के बीच 60+ रन की साझेदारी
इंग्लैंड का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारत को छठे विकेट की तलाश है।
04:18 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: हैरी ब्रूक का पचासा
हैरी ब्रूक ने 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और जेमी स्मिथ के साथ 40 से अधिक रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। इंग्लैंड का स्कोर भी पांच विकेट पर 120 रन के पार पहुंच गया है।
04:09 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 110 रन के पार
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 30 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 110 से ज्यादा रन बना लिए हैं।