
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता… अकबर इलाहाबादी का ये शेर भारतीय टीम के मौजूदा हालातों को बयां करने के लिए काफी है। जिस तरह से इंग्लैंड में ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने टीम इंडिया को पिच से दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश दिया था, उसका वह खुद कितना पालन कर रहे हैं, इसकी सच्चाई ऊपर की तस्वीरों में साफ दिख रही है।
पिच के करीब पहुंचने को लेकर हुआ था विवाद
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। इस मैच की शुरुआत से पहले पिच को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, मंगलवार को गंभीर और फोर्टिस के बीच पिच के नजदीक पहुंचने को लेकर बहस हो गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। फोर्टिस ने उन्हें (गंभीर) 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए कहा था, जिस पर गंभीर ने नाराजगी जताई थी।
फोर्टिस ने गंभीर को दी शिकायत की धमकी
भारतीय टीम ने मंगलवार को ओवल में वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। इस दौरान गौतम गंभीर और सरे के मुख्य ग्राउंड्समैन के बीच तीखी बहस हो गई थी। जानकारी के अनुसार, ली फोर्टिस पिच के ज्यादातर हिस्से को भारतीय टीम द्वारा प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल करने से खुश नहीं थे। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों और कोच के पिच के करीब आने पर भी चिंता जताई थी। जिस वक्त भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक फोर्टिस से इस संबंध में चर्चा कर रहे थे तभी गंभीर बीच में आ गए। फोर्टिस को गंभीर से यह कहते हुए सुना गया कि वे बहस न करें और यदि वे ऐसा करते रहे तो उन्हें ‘मैच रेफरी को रिपोर्ट करना होगा।’ कोटक और फोर्टिस नेट के किनारे बातचीत करते रहे। फिर गंभीर ने कोटक से कहा कि वह फोर्टिस से बातचीत में न पड़ें और कहा कि वह (फोर्टिस) जाकर मैच रेफरी को रिपोर्ट कर सकते हैं।
पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा गया
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मामले की सच्चाई बताई। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, गंभीर और उनकी टीम को अजीब लगा जब उन्हें पिच से दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया जबकि उन्होंने स्पाइक्स भी नहीं पहन रखे थे। कोटक ने कहा, ‘जब हममें से कुछ कोच विकेट देखने गए तो ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि कम से कम 2.5 मीटर दूर रहो जो थोड़ा आश्चर्यजनक था। क्योंकि यह पिच थी और मैच अगले दिन शुरू हो रहा है। यह पांच दिवसीय टेस्ट होगा और हम अपने जॉगर्स में खड़े थे इसलिए हमें थोड़ा अजीब लगा।’
‘हमने रबर स्पाइक्स पहने हुए थे’
इस दौरान कोटक ने गंभीर और फोर्टिस के बीच हुई बहस पर ज्यादा बात नहीं की लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी टीम सिर्फ पिच को देख रही थी। कोटक ने आगे कहा, ‘हम बस उस विकेट को देख रहे थे। हमने रबर स्पाइक्स पहने हुए थे। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। क्यूरेटर को भी उन लोगों को समझना होगा जिनसे वे बात कर रहे हैं, वे बेहद कुशल और बुद्धिमान होते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप अभी उस मैदान पर जाएं जहां हमने अभ्यास किया था, तो आपको यह भी नहीं दिखेगा कि आउटफील्ड में किसी गेंदबाज ने अपने स्पाइक्स से निशान बनाए हों। यह सब मुख्य कोच की वजह से है। हम कोशिश करते हैं कि इस मैदान को भी कोई नुकसान न पहुंचे।’