{“_id”:”686ffe61628c5429250d5e2f”,”slug”:”ind-vs-eng-test-highlights-tendulkar-anderson-trophy-india-vs-england-3rd-test-day-1-match-report-2025-07-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IND vs ENG: भारत के सामने टिके जो रूट, शतक लगाने से एक रन दूर; गेंदबाजों के सामने धीमी रही इंग्लैंड की रन गति”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
भारत बनाम इंग्लैंड – फोटो : PTI
विस्तार
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन क्रीज पर टिक रहे। रूट अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाने से एक रन दूर हैं। इंग्लैंड ने रूट की शानदार बल्लेबाजी की मदद से दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में चार विकेट पर 251 रन बनाए हैं। स्टंप्स के समय रूट 191 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है।