• Sun. Jul 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Eng Test Live Score Day 5: Tendulkar Anderson Trophy 2025 India Vs England Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 6, 2025


06:54 PM, 06-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: क्रीज पर जमे स्टोक्स-स्मिथ

कप्तान बेन स्टोक्स और जैमी स्मिथ क्रीज पर जम गए हैं और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी है। भारत ने पांचवें दिन की शुरुआत में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को झटके दिए थे, लेकिन स्टोक्स और स्मिथ ने मोर्चा संभाले रखा है और छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल पांच विकेट पर 152 रन है और उसे जीत के लिए और 456 रन बनाने हैं। 

06:20 PM, 06-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार

आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने जैमी स्मिथ के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला है। स्टोक्स और स्मिथ की मदद से इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। 

05:35 PM, 06-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है। इंग्लैंड ने 83 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। आकाश ने हैरी ब्रूक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। आकाश का इस पारी का यह चौथा विकेट है। भारत को अब जीत के लिए और पांच विकेट लेने हैं, जबकि इंग्लैंड को 525 रन बनाने हैं। 

05:23 PM, 06-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को चौथा झटका

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओली पोप को बोल्ड किया और इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। पोप 50 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। भारत को अब जीत हासिल करने के लिए छह विकेट की जरूरत है।  

05:10 PM, 06-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: पांचवें दिन का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। बारिश के कारण मुकाबला एक घंटे 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ। पांचवें दिन 80 ओवर तक का खेल होगा। इंग्लैंड को जीत के लिए और 536 रन बनाने हैं, जबकि भारत अगर सात विकेट हासिल कर लेता है तो वह विजेता बनेगा और सीरीज में वापसी कर लेगा। 

05:03 PM, 06-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: 5:10 पर शुरू होगा मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल भारतीय समयानुसार 5:10 मिनट पर शुरू होगा। 

04:58 PM, 06-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: थोड़ी देर में शुरू हो सकता है मैच

बर्मिंघम में बारिश रुक गई है और थोड़ी देर में मुकाबला शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण दिन के कोटे के ओवर में कटौती की गई है और आज 80 ओवर का खेल ही हो सकेगा। 

04:18 PM, 06-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम में बारिश रुकी

बर्मिंघम में बारिश रुक गई है और अंपायर थोड़ी देर में मैदान का निरीक्षण करेंगे। बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है। 

03:57 PM, 06-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: मैदान पर कवर्स मौजूद

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण अब तक शुरू नहीं हो सका है। मैदान पर कवर्स अभी भी मौजूद हैं। 

03:22 PM, 06-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम में हो रही बारिश

बर्मिंघम में बारिश काफी तेज हो रही है जिससे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल शुरू होने में देरी होगी। मैदान को कवर्स से ढका गया है। इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 536 रन और बनाने हैं, जबकि भारत को सात विकेट लेने होंगे। 

By admin