• Tue. Jul 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Eng Test Live Score: India Vs England 3rd Test Day 5 Scorecard Result Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 14, 2025


09:02 PM, 14-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: तीसरे सत्र का खेल शुरू

तीसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। सिराज और जडेजा क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत है।

08:43 PM, 14-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: दूसरे सत्र का खेल समाप्त

दूसरे सत्र का खेल समाप्त हो गया। भारत को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत है। उन्होंने नौ विकेट पर 163 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 162 गेंदों में 56 और सिराज दो रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

08:27 PM, 14-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: जडेजा ने पूरा किया अर्धशतक

रवींद्र जडेजा ने 150 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक पूरा कर लिया। फिलहाल वह क्रीज पर 53 रन बनाकर डटे हैं। उनका साथ देने के लिए सिराज क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए 34 रनों की जरूरत है।

07:59 PM, 14-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: जसप्रीत पांच रन बनाकर आउट

जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत को नौवां झटका लगा। उन्हें बेन स्टोक्स ने सैम्युल कुक के हाथों कैच कराया। वह पांच रन बना पाए। बुमराह और जडेजा के बीच नौवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हुई। अब क्रीज पर जडेजा का साथ देने सिराज आए हैं।

07:50 PM, 14-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: जडेजा-बुमराह के बीच 30+ रन की साझेदारी

जडेजा और बुमराह के बीच 30 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर 150 रन के करीब पहुंच गया है। जीत के लिए भारत को 46 रनों की जरूरत है।

06:48 PM, 14-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: बाल-बाल बचे जडेजा

जडेजा बाल-बाल बचे। क्रिस वोक्स ने 48वें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की। मैदानी अंपायर ने भी आउट दिया। जडेजा ने रिव्यू लिया और रिप्ले में गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जाती दिखी। जडेजा को जीवनदान मिल गया।

06:08 PM, 14-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू

दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। रवींद्र जडेजा (17) का साथ देने जसप्रीत बुमराह आए हैं। भारत को जीत के लिए 81 रनों की जरूरत है।

05:30 PM, 14-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: पांचवें दिन लंच

भारतीय टीम लॉर्ड्स में मुश्किल में दिखाई पड़ रही है। टीम ने 112 रन पर आठ विकेट गंवा दिए हैं। नीतीश रेड्डी के आठवें विकेट के रूप में आउट होते ही अंपायर ने लंच लेने का फैसला किया। नीतीश ने जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 91 गेंद में 30 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर नाबाद हैं। नीतीश 13 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। भारत को अब जीत के लिए 81 और रन की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में दो बल्लेबाज बचे हैं।

आज भारत ने चार विकेट पर 58 रन से आगे खेलना शुरू किया था। छह विकेट शेष थे। तब राहुल क्रीज पर थे। शुरुआती सत्र में भारत ने ऋषभ पंत (9 रन), केएल राहुल (39 रन) के विकेट गंवाए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर खाता नहीं खोल सके। फिर नीतीश भी पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के बैटिंग कोच ने कहा था कि वह पहले सत्र में सभी छह विकेट लेने की कोशिश करेंगे और उनकी टीम ने चार विकेट ले लिए हैं। अब तक जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए हैं, जबकि बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स को दो-दो विकेट मिले हैं। एक विकेट क्रिस वोक्स ने लिया है।

05:21 PM, 14-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: जडेजा-नीतीश क्रीज पर

भारत ने सात विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए हैं। फिलहाल नीतीश 10 रन और जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए अब भी 85 रन की जरूरत है। दोनों के बीच अब तक 26 रन की साझेदारी हो चुकी है।

04:53 PM, 14-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: भारत के 100 रन पूरे

भारत ने सात विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए हैं। फिलहाल नीतीश रेड्डी पांच रन और रवींद्र जडेजा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए अब भी 93 रन की जरूरत है।

By admin