• Sun. Jul 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Eng Test Live Score: Tendulkar Anderson Trophy India Vs England 3rd Test Day 3 Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 12, 2025


08:14 PM, 12-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: टी तक भारत का स्कोर 316/5

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टी ब्रेक तक पहली पारी में पांच विकेट पर 316 रन बनाए हैं। भारत ने दूसरे सत्र में केएल राहुल का विकेट गंवाया जो शतक लगाकर आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और इंग्लैंड को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी। फिलहाल जडेजा 40 और नीतीश 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड से अभी 71 रन पीछे चल रही है। 

07:58 PM, 12-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: जडेजा-नीतीश के बीच पनप रही साझेदारी

रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंच गया है। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड से 75 रन पीछे चल रही है। 

07:33 PM, 12-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: भारत के 300 रन पूरे

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 300 रन पूरे कर लिए हैं। जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड से 87 रन पीछे चल रही है। 

07:01 PM, 12-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: जडेजा-नीतीश ने संभाला मोर्चा

राहुल के आउट होने के बाद जडेजा ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। जडेजा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे भारत का स्कोर पहली पारी में 280 रन के पार पहुंच गया है। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड से 102 रन पीछे चल रही है। 

06:20 PM, 12-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: शतक लगाकर आउट हुए राहुल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शतक लगाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे हैं। राहुल 177 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 254 रन के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया है। 

06:18 PM, 12-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: केएल राहुल का शतक

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक पूरा किया। राहुल ने 176 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह उनका लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट शतक है। भारत का स्कोर पहली पारी में चार विकेट पर 254 रन हो गया है और वह इंग्लैंड से अभी 133 रन पीछे है। क्रीज पर राहुल के साथ रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। 

06:12 PM, 12-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। भारत ने पहले सत्र में ऋषभ पंत के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया था। अब क्रीज पर केएल राहुल का साथ देने रवींद्र जडेजा उतरे हैं। राहुल शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। 

05:33 PM, 12-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: लंच तक भारत का स्कोर 248/4

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में एक विकेट गंवाया। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शुरुआती सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। पंत ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत ने आज तीन विकेट पर 145 रन से आगे खेलना शुरू किया। पंत और राहुल अच्छी लय में दिखे और जिनकी मदद से भारत ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में चार विकेट पर 248 रन बनाए। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड से 139 रन पीछे चल रही है। 

पंत तेजी से रन चुराने के चक्कर में आउट हो गए। पंत 112 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्के की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। पंत और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई। पंत के आउट होते ही लंच ब्रेक की घोषणा की गई। भारत ने पहले सत्र में 103 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया। भारत ने शुरुआत सत्र में 4.58 के रन रेट से बल्लेबाजी की। केएल राहुल 98 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। 

05:30 PM, 12-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: पंत पवेलियन लौटे

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए हैं। पंत तेजी से रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए और अपना विकेट गंवा बैठे। पंत 112 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्के की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। पंत और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई। 

04:58 PM, 12-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: पंत का अर्धशतक

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत और केएल राहुल के बीच अब तक 109 रनों की साझेदारी हो चुकी है और भारत का पहली पारी में स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड से 171 रन पीछे चल रही है। 

By admin