• Sat. Jul 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Eng Test Live Score: Tendulkar Anderson Trophy India Vs England 4th Test Day 3 Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 25, 2025


05:34 PM, 25-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: पहले सत्र का खेल समाप्त

पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया। इंग्लैंड ने दो विकेट पर 332 रन बना लिए हैं। जो रूट (63) और ओली पोप (70) की 135 रनों की साझेदारी के दम पर मेजबान बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं। फिलहाल इंग्लैंड की टीम भारत से 26 रन पीछे है।

05:14 PM, 25-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: पोप और रूट के अर्धशतक

पोप के बाद रूट का भी अर्धशतक हो गया। उन्होंने 99 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। दोनों के बीच 110+ रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर भी 310 के पार पहुंच गया है।

05:10 PM, 25-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: पोप-रूट के बीच 100+ रन की साझेदारी

पोप और रूट भारत के लिए मुसीबत बन गए हैं। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है। भारत से फिलहाल टीम 55 रन पीछे है।

04:56 PM, 25-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: ओली पोप का पचासा

ओली पोप ने 93 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पोप और रूट के बीच 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर भी 280 के पार पहुंच गया है।

04:45 PM, 25-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: पोप और रूट के बीच 70+ रन की साझेदारी

पहले सत्र का खेल जारी है। भारत को तीसरे विकेट की तलाश है, लेकिन जो रूट और ओली पोप के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर भी दो विकेट पर 280 हो गया है।

04:04 PM, 25-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: पोप-रूट के बीच 45+ रन की साझेदारी

ओली पोप और जो रूट के बीच 45 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर भी 240 के पार पहुंच गया है। 

03:29 PM, 25-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू

तीसरे दिन का खेल दो विकेट पर 225 के स्कोर से शुरू हो गया है। ओली पोप 42 गेंदों में 20 और जो रूट 27 गेंदों में 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड अब भी भारत से 133 रन पीछे है। भारत की पहली पारी 358 रन पर समाप्त हुई थी।

03:22 PM, 25-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: पंत ने अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद की वापसी

शार्दुल के बाद बल्लेबाजी के लिए चोटिल ऋषभ पंत आए। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के शुरुआती दिन पंत चोटिल हो गए थे। उस वक्त वह 37 के स्कोर पर थे और रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा। हालांकि, दूसरे दिन पंत की एक बार फिर मैदान पर वापसी हुई और उन्होंने 71 गेंदो में अपने टेस्ट करियर का 18वां पचासा पूरा किया। दर्द से कराहने के बावजूद पंत 75 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेलने में कामयाब हुए। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अंशुल कंबोज खाता भी नहीं खोल पाए जबकि बुमराह चार रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज पांच रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 58, केएल राहुल ने 46, साई सुदर्शन ने 61 और शुभमन गिल ने 12 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने पांच, जोफ्रा आर्चर ने तीन और क्रिस वोक्स व लियाम डॉसन को एक-एक विकेट मिला।

03:22 PM, 25-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: 264/4 से शुरू हुआ था दिन का खेल

दिन का खेल 264/4 के स्कोर से शुरू हुआ था। उस वक्त रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पहले सत्र में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए जडेजा को आउट कर दिया। वह 20 रन बना पाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने शार्दुल के साथ मोर्चा संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। शार्दुल को बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया। वह 88 गेंदों में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

03:21 PM, 25-Jul-2025

IND vs ENG Live Score: डकेट-क्राउली बने भारत के लिए मुसीबत 

जैक क्राउली और बेन डकेट ने इंग्लैंड को पहली पारी में शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई, जिसे रवींद्र जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने क्राउली को अपना शिकार बनाया। वह 113 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला खेल रहे बेन डकेट ने अंशुल कंबोज को पवेलियन की राह दिखाई। डकेट 13 चौके की मदद से 94 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, वह छह रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। दिन का खेल समाप्त होने तक ओली पोप 42 गेंदों में 20 और जो रूट 27 गेंदों में 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारत के लिए अंशुल कंबोज और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए हैं।

By admin