• Fri. Jul 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

IPS Rajeev Sharma: राजस्थान पुलिस के नए ‘हीरो’ ने आते ही मचा दिया तहलका! बताया अपना अगला प्लान – rajasthan polices new dgp rajiv kumar sharma promises technological upgrade and model policing

Byadmin

Jul 4, 2025


Rajasthan New DGP: राजस्थान पुलिस को अपना नया मुखिया मिल गया है। राजस्थान से लेकर दिल्ली तक सरकार की सेवा में तत्पर रहे आईपीएस राजीव कुमार शर्मा ने नए डीजीपी की कमान संभाल ली है। आगे जानते हैं उनका प्रदेश को लेकर क्या विजन है और पुलिसकर्मियों को कैसे सहायता मिलेगी।

Rajasthan Police DGP Rajeev Sharma And Dinesh MN
राजस्थान के नए डीजीपी राजीव शर्मा ने संभाली कमान
जयपुर: दिल्ली सीबीआई में बड़ी जिम्मेदारी निभाने के बाद सीनियर आईपीएस राजीव कुमार शर्मा ने गुरुवार को राजस्थान पुलिस ‘मुखिया’ का पद संभाल लिया है। बीते दिनों भजनलाल सरकार ने उनके नाम का चयन उन्हें डीजीपी नियुक्त किया है। नए डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने मीडिया से बातचीत में संकेत दिए कि वह क्रिएटिव माइंड के हैं और पुलिस डिपार्टमेंट में कुछ खास करने जज्बा लेकर आएं है। डीजीपी शर्मा चाहते हैं कि राजस्थान पुलिस देश में मिसाल बने। राजस्थान पुलिस को एक ‘मॉडल’ के रूप में पूरे देश में जाना जाए। डीजीपी ने मीडिया के साथ पहली मुलाकात में दर्शा दिया है कि वह राजस्थान में पुलिस को लेकर एक नए विजन पर काम करने वाले हैं। आईए जानते हैं, नए डीजीपी राजीव शर्मा दिल्ली से क्या नया विजन लेकर राजस्थान आए हैं।

राजस्थान की पुलिसिंग को राज्य मॉडल बनाना चाहते हैं: डीजीपी

डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस राजीव कुमार शर्मा ने अपने अंदाज में यह बयान कर दिया है कि वह अब राजस्थान में कुछ नया करने की तैयारी में हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि वह राजस्थान में पुलिसिंग को एक मॉडल राज्य बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह हर प्रयास करेंगे, ताकि देश में राजस्थान के पुलिसिंग मॉडल को नई पहचान मिल सके। उनका कहना है कि लोग पुलिस थाने पहुंचे तो उनकी हर संभव मदद की जाए। इसके लिए वह पुलिस के सभी अधिकारियों से मिलकर रोड मैप तैयार करेंगे।

पुलिस को टेक्नोलॉजी के उपयोग से करेंगे लेस

डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि अपराधों के बढ़ते हुए आधुनिक तरीकों को देखते हुए अब पुलिस को भी मॉडर्न तरीकों का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए अब पुलिस को भी टेक्नोलॉजी में अपडेट होना होगा। उन्होंने कहा कि देश में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इन अपराधों को रोकने के लिए पुलिस को भी साइबर अपराधियों से एक कदम आगे बढ़कर टेक्नोलॉजिकल का इस्तेमाल करना होगा, तब ही साइबर क्राइम में कमी लाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यह भी प्रयास होगा कि पुलिस तत्परता और पूरी संवेदनशीलता के साथ अपना काम और कर्तव्य का निर्वहन करे।

पुलिस कर्मियों के हितों का भी रखा जाएगा ध्यान

डीजीपी राजीव शर्मा ने पुलिस कर्मचारियों के हितों के लिए भी बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। पुलिस हाउसिंग ऐसा मिले की उनके बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिल सके और बच्चे हर कंप्टिशन में बैठ सकें। ऐसा उन्हें तैयार किया जाए। इसको लेकर भी डीजीपी ने प्रयास करने की बात की है।

कौन हैं नए डीजीपी राजीव शर्मा?

राजस्थान के नए डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस राजीव शर्मा काफी अनुभवी अधिकारी हैं। राजीव शर्मा दिल्ली सीबीआई में रह चुके हैं और 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। राजस्थान और दिल्ली में सीबीआई में राजीव शर्मा ने काफी समय दिया। इस दौरान राजस्थान में रहने के दौरान उनके पास डीजी एसीबी, डीजी लॉ एंड ऑर्डर, आरपीए डायरेक्टर की जिम्मेदारी रह चुकी है। उन्हें राजस्थान का काफी अनुभव है, वह आईजी और कई जिलों में एसपी रह कानून व्यवस्था को संभाल चुके हैं।

पुलकित सक्सेना

लेखक के बारे मेंपुलकित सक्सेनामैं नवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। मेरी पत्रकारिता की शुरुआत दिल्ली से हुई है। देश और राजस्थान में होने वाली राजनीति में मेरी रुचि है। मैं राजनीति, शिक्षा, कला, एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर कार्य करने में कुशल हूं। मेरा गृह निवास गुलाबी नगरी जयपुर में है।और पढ़ें