• Fri. Jul 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jaipur,कौन हैं IPS राशि डोगरा, जिनके ‘विदाई समारोह’ में पहुंचे जैकी श्रॉफ- कार्तिक आर्यन, सितारों का दिखा जलवा – jackie shroff and kartik aaryan attend ips rashi dogra farewell ceremony and welcomed karan sharma

Byadmin

Jul 24, 2025


जयपुर में डीसीपी राशि डोगरा के विदाई समारोह में बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन शामिल हुए। दोनों सितारों ने डोगरा को शुभकामनाएं दीं और नए डीसीपी करन शर्मा को बधाई दी। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानित किया, अभिनेताओं ने पुलिस के समर्पण की सराहना की।

jackie shroff and kartik aaryan
जैकी श्रॉफ कार्तिक आर्यन पहुंचे आईपीएस राशि डोगरा के विदाई समारोह में
जयपुर: राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी में हुए बड़े बदलाव के बाद इन दिनों अफसरों के नई पोस्टिंग ज्वॉइन करने और पूर्व स्थान से विदाई लेना का सिलसिला चल रहा है। इसी क्रम में जयपुर शहर उत्तर जिले की डीसीपी राशि डोगरा के विदाई और नए डीसीपी करन शर्मा का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। लेकिन यहां खास बात यह रही कि इस पूरे समारोह को स्पेशल बनाने के लिए बॉलीवुड के दो बड़े सितारे इसमें शामिल हो गए। समारोह में अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन भी पहुंचे। कार्यक्रम में दोनों अभिनेताओं ने डोगरा को शुभकामनाएं दी। साथ ही जयपुर उत्तर के नए डीसीपी करन शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई भी दी।

राजस्थान साफे से सजे अफसर

कार्यक्रम में जयपुर उत्तर के नए डीसीपी करन शर्मा और राशि डोगरा दोनों की राजस्थान साफे में नजर आए। जयपुर उत्तर डीसीपी कार्यालय परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में लोगों ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही इस दौरान जैकी श्रॉफ ने पुलिसकर्मियों के अनुशासन और समर्पण की सराहना की। साथ ही कार्तिक आर्यन ने कहा कि एक सुरक्षित समाज में पुलिस की भूमिका सबसे अहम होती है और हमें उनका सम्मान करना चाहिए।

जानिए कौन हैं राशि डोगरा

राशि डोगरा डोगरा , जो 2012 बैच की आईपीएस अफसर हैं, उनका हाल ही में तबादला हुआ है। वे पहले जयपुर में डीसीपी नॉर्थ के पद पर थीं। राशि डोगरा अपने 13 साल के करियर में विजिलेंस में SP भी रह चुकी हैं। उन्होंने हनुमानगढ़, जोधपुर और बाड़मेर जैसे जिलों में पुलिस कप्तान के तौर पर भी काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने CID-CB में भी एसपी के पद पर सेवाएं दी हैं। राशि डोगरा डोगरा एक अनुभवी पुलिस अफसर हैं। उन्होंने अलग-अलग पदों पर काम करके पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

खुशेंद्र तिवारी

लेखक के बारे मेंखुशेंद्र तिवारीनवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।और पढ़ें