• Sun. Jul 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jaipur,जयपुर: घरेलू नौकरानी ने पालतू डॉग को पीटा, अब जाना पड़ेगा जेल, जानें पूरा मामला – jaipur maid brutally beats pet dog cctv footage viral arrest ordered

Byadmin

Jul 13, 2025


जयपुर में एक मकान मालकिन की गैरमौजूदगी में घरेलू नौकरानी पालतू कुत्ते के साथ क्रूरता करती थी। सीसीटीवी फुटेज में नौकरानी कुत्ते को पटकती, लटकाती और बेरहमी से मारती हुई कैद हुई। मकान मालकिन की शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आरोपी नौकरानी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

jaipur (36)
जयपुर में घरेलू नौकरानी की हैरान करने वाली हरकत

जयपुर : मकान मालकिन की गैरमौजूदगी में घरेलू नौकरानी पालतू डॉग के साथ मारपीट करती थी। मारपीट का यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चला आ रहा था। डॉग के चिल्लाने की आवाजें पड़ोसियों को भी सुनाई देती थी लेकिन किसी ने गौर नहीं किया। आखिर में पड़ोसियों ने सोचा कि जब मकान मालकिन घर नहीं होती है तभी डॉग क्यों चिल्लाता है। जब वह घर पर होती है तब बड़ी शांति होती है। पड़ोसियों को शक हुआ कि शायद डॉग के साथ कोई मारपीट करता है। बाद में जो मामला सामने आया वह हैरान करने वाला निकला।

सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज

पड़ोसियों ने मकान मालकिन डॉ. संगीता को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपकी गौर मौजूदगी में डॉग ऐसे चिल्लाता है जैसे उसे कोई पीट रहा हो। मकान मालकिन को यकीन नहीं हुआ। डॉ. संगीता ने अपनी घरेलू नौकरानी से पूछा तो उन्होंने ऐसी घटना से साफ इनकार किया। इसके कुछ दिनों बाद पड़ोसियों ने फिर से डॉ. संगीता को कहा कि आपकी गैरमौजूदगी में जरूर कोई डॉग को पीटता है क्योंकि डॉग के जोर जोर से चिल्लाने की आवाजें आती है। इस पर डॉ. संगीता ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो वे हैरान रह गई।

उठाकर पटकती और लटका कर मारते हुए दिखी नौकरानी

डॉ. संगीता ने विद्याधर नगर के सीकर रोड स्थित रुपम एंक्लेव में रहती हैं। बनीपार्क इलाके में वे एक निजी स्कूल चलाती हैं। डॉ. संगीता ने जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो घरेलू नौकरानी डॉग को पीटते हुए नजर आई। कभी वह डॉग को उठाकर जोर से जमीन पर पटकती और कभी लटका कर पिटाई करती। गर्दन से उठाकर फेंकते हुए भी नजर आई। डॉग के दर्द से चिल्लाने और कराहने की आवाजें इसी हरकत की वजह से आती थी।

एफआईआर दर्ज, अब जाना पड़ेगा जेल

विद्याधर नगर थाने एसएचओ राकेश ख्यालिया ने बताया कि डॉ. संगीता की रिपोर्ट पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। परिवादी के मुताबिक मध्यप्रदेश के शाहजापुर निवासी मंजू कंवर उनके घर पर काम करती है। घरेलू काम के साथ वह डॉग की भी देखभाल करती है। दिसंबर 2023 से वह कार्यरत है। घर के हाउस सर्वेंट में ही उसका निवास है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

खुशेंद्र तिवारी

लेखक के बारे मेंखुशेंद्र तिवारीनवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।और पढ़ें