• Wed. Jul 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jaipur,पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी – jaipur woman took big step 3 years after love marriage husband accused of dowry harassment

Byadmin

Jul 23, 2025


Jaipur News जयपुर के वैशाली नगर में एक पच्चीस वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। भारती कंवर नामक महिला ने अपने पति के सोने के बाद यह कदम उठाया। उसने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी भी पोस्ट की थी, जिसे बाद में हटा दिया गया। मृतका की मां ने आकाश पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

jaipur
जयपुर में विवाहिता ने किया सुसाइ़ड
जयपुर: प्रदेश की राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां वैशाली नगर में एक दुखद घटना घटित हुई है। 25 वर्षीय भारती कंवर नाम की एक विवाहिता ने 19 जुलाई की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी भी पोस्ट की थी, जिसे बाद में हटा दिया. मृतका की मां ने उसके पति आकाश पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति कमरे में सोता रहा, पत्नी ने लगा ली फांसी

पुलिस के अनुसार, भारती कंवर ने कोस्मो कॉलोनी स्थित अपने घर में यह कदम उठाया. घटना की रात, भारती का पति आकाश सो रहा था. तभी भारती दूसरे कमरे में गई और फांसी लगा ली. पुलिस के मुताबिक, फांसी लगाने से पहले भारती ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी, जिसे कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया.

तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज

भारती और आकाश ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों एक प्राइवेट बैंक में काम करते थे. लेकिन, शादी के बाद चीजें ठीक नहीं रहीं. भारती के परिवार का आरोप है कि आकाश नशे का आदी था. वह भारती पर मायके से जमीन-जायदाद लाने का दबाव बनाता था.

भारती की मां राजबाला ने आकाश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आकाश दहेज के लिए भारती को प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था. राजबाला ने पुलिस को बताया कि भारती ने कई बार फोन पर उन्हें आकाश द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात बताई थी. पुलिस ने राजबाला की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

खुशेंद्र तिवारी

लेखक के बारे मेंखुशेंद्र तिवारीनवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।और पढ़ें