• Thu. Jul 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jharkhand Goods Train Derail,झारखंड: साहेबगंज में मालगाड़ी पर चढ़ी मालगाड़ी, 18 बोगियां पटरी से उतरीं – jharkhand goods train derails in sahibganj 18 bogies off track

Byadmin

Jul 3, 2025


Sahibganj News Today: झारखंड में एक बड़ी दुर्घटना हुई। बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर पत्थरों से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, पर रेलवे को भारी नुकसान हुआ है। मालगाड़ी की लगभग अठारह बोगियां पटरी से उतरकर गिर गईं। मालदा रेल मंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

Sahebganj
साहेबगंज: झारखंड के साहेबगंज जिले के बरहरवा रेलवे क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ। बरहरवा हिल अपर साइड में पत्थर चिप्स से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी मालदा रेल मंडल के अधीन थी। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। गाड़ी पहाड़ी ढलान पर खड़ी थी और ढलान के कारण सरकने लगी। फिर वह बेकाबू होकर पलट गई।

बोगियां एक-दूसरे से टकरा गईं

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की कई बोगियां एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोगियां पटरी से उतरकर बस्ती की ओर गिर गईं। टक्कर और बोगियों के गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि बोगियां एक के बाद एक टकरा रही थीं और पत्थर चारों ओर बिखर गए थे।

घटना देख डर गए लोग

गांव के लोग घटना देखकर डर गए। राहत की बात यह है कि बोगियां बस्ती की ओर गिरने के बावजूद किसी को चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई बोगियां पूरी तरह से टूट गई हैं और माल भी बिखर गया है।

जान-माल का नुकसान नहीं

बताया जा रहा है कि मालदा रेल मंडल के कोई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य जारी है। वहीं अधिकारियों को देर से पहुंचने से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद रेलवे प्रशासन की देरी चिंता का विषय है। लोगों ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन रेलवे को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

देवेन्द्र कश्यप

लेखक के बारे मेंदेवेन्द्र कश्यपनवभारत टाइम्स डिजिटल में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में महुआ टीवी, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।और पढ़ें