Sahibganj News Today: झारखंड में एक बड़ी दुर्घटना हुई। बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर पत्थरों से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, पर रेलवे को भारी नुकसान हुआ है। मालगाड़ी की लगभग अठारह बोगियां पटरी से उतरकर गिर गईं। मालदा रेल मंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

बोगियां एक-दूसरे से टकरा गईं
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की कई बोगियां एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोगियां पटरी से उतरकर बस्ती की ओर गिर गईं। टक्कर और बोगियों के गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि बोगियां एक के बाद एक टकरा रही थीं और पत्थर चारों ओर बिखर गए थे।
घटना देख डर गए लोग
गांव के लोग घटना देखकर डर गए। राहत की बात यह है कि बोगियां बस्ती की ओर गिरने के बावजूद किसी को चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई बोगियां पूरी तरह से टूट गई हैं और माल भी बिखर गया है।
जान-माल का नुकसान नहीं
बताया जा रहा है कि मालदा रेल मंडल के कोई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य जारी है। वहीं अधिकारियों को देर से पहुंचने से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद रेलवे प्रशासन की देरी चिंता का विषय है। लोगों ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन रेलवे को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।