• Wed. Jul 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jyoti Suicide Case,नोएडा: कमरे से मिली डायरी खोलेगी सारे राज! शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा ज्योति सुसाइड केस में नया ट्विस्ट – sharda university student jyoti suicide case diary to reveal secrets 6 arrested

Byadmin

Jul 22, 2025


ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस छात्रा ज्योति ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस जांच में तेजी आई है। छात्रा ने सुसाइड नोट में मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके चलते दो प्रोफेसरों को गिरफ्तार किया गया है और यूनिवर्सिटी ने छह अन्य को सस्पेंड कर दिया है।

मनीष सिंह, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की सेकेंड ईयर की छात्रा ज्योति के सुसाइड केस मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। शारदा यूनिवर्सिटी के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार की शाम गुरुग्राम की रहने वाली बीडीएस सेकेंड ईयर की छात्रा ज्योति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे थी।

सुसाइड नोट में फैकल्टी को मानसिक रूप से उत्पीड़न करने का जिम्मेदार ठहराया था। सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों का नाम लिखा गया था। छात्रा के पिता ने डीन समेत 6 नामजद और कुछ अज्ञात स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने महिला प्रोफेसर सैरी वशिष्ठ और प्रोफेसर महेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया था।

शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस की छात्रा ज्योति के सुसाइड केस के दौरान पुलिस को उसके हॉस्टल रूम से एक डायरी मिली है। ज्योति के दोस्तों ने बताया कि उसने डायरी में अपनी प्रताड़ना की कहानी लिखी है। पुलिस अब इस डायरी की जांच कर रही है।

एक छात्रा ने बताया कि एक प्रोफेसर ने ज्योति को बाल बड़े होने पर उसे डांटा था और उस पर बाल कटवाने का दबाव बनाया था। इसके बाद ज्योति ने अपने बाल कटवा लिए थे। दोस्तों ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर द्वारा उसे ताने मारे जाते थे। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने इस मामले में छात्रा को प्रताड़ित करने के आरोप में डीन समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके 2 प्रोफेसर को अरेस्ट कर लिया है।

छात्रा ज्योति की खुदकुशी करने की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसकी गंभीरता से जांच करने की मांग की। सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पहले ओडिशा में एक छात्रा को जान देने पर मजबूर किया गया और अब ऐसी ही दुखद घटना ग्रेटर नोएडा में सामने आई है। केंद्र सरकार को इन मामलों का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। वहीं, अखिलेश यादव ने लिखा कि पिछले कुछ सालों में मेडिकल की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का एक विशेष पैटर्न देखा जा रहा है। इसे गंभीरता से लिया जाए और जांच हो।

इस मामले में शारदा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एचओडी और डीन समेत चार और प्रोफेसरों को सोमवार को सस्पेंड कर दिया है। जेल भेजे गए दो प्रोफेसर पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। सोमवार को यूनिवर्सिटी जांच कमेटी ने प्रकरण से संबंधित फैकल्टी और छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किए। शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले में शैरी वशिष्ठ और महिंदर सिंह चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क निदेशक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि ज्योति प्रकरण में जिन आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया था। उनमें से चार और आरोपियों प्रोफेसर डॉ. अनुराग अवस्थी, सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरभी, डीन डॉ. एम सिद्धार्थ और एचओडी प्रोफेसर डॉ. आशीष चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना की प्रो वाइस चांसलर की अध्यक्षता में कमेटी जांच कर रही है। मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उधर, प्रबंधन ने पुलिस अधिकारियों से जांच रिपोर्ट देने के लिए पांच दिन का समय मांगा था। जो बुधवार को पूरा हो रहा है। यूनिवर्सिटी के सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। वहीं पुलिस ने हॉस्टल के वार्डन समेत बाकी प्रोफेसरों से पूछताछ की है। पुलिस में बीडीएस विभाग को सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग को खोलने की अनुमति दी जाएगी।

By admin