• Tue. Jul 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Lakhimpur Choti Kashi Mandir Bhagdad,हरिद्वार-बाराबंकी के बाद लखीमपुर के छोटी काशी मंदिर में मची भगदड़, सिपाही समेत दो महिलाएं घायल, जानिए अपडेट – chhoti kashi mandir lakhimpur stampede after haridwar barabanki two women including up police constable injured

Byadmin

Jul 28, 2025


लखीमपुर खीरी से खबर है कि गोला छोटी काशी मंदिर मार्ग में भगदड़ मच गई। भारी भीड़ के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस भगदड़ में दो महिलाओं और एक सिपाही के घायल होने की सूचना है।

Lakhimpur chhoti kashi mandir stampede
लखीमपुर खीरी छोटी काशी मंदिर भगदड़
लखीमपुर खीरी: उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर और बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर भगदड़ के बाद लखीमपुर खीरी से भी बड़ा खबर आई है। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी के गोला छोटी काशी मंदिर मार्ग में अचानक भगदड़ मच गई है। बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के चलते लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। हालांकि पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। भगदड़ में दो महिलाओं समेत एक सिपाही के घायल होने की जानकारी मिली है। सावन के तीसरे सोमवार पर भारी संख्या में कांवड़िए और श्रद्धालु छोटी काशी पहुंचे थे।

लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर, छोटी काशी के नाम से विख्यात है। यहां हर साल सावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। सावन के तीसरे सोमवार को गोला शहर में लगभग 5 लाख कांवड़िए पहुंचे थे। बड़ी संख्या में पहुंचे कांवड़ियों के चलते रात करीब डेढ़ बजे गोला शिव मंदिर को जाने वाले मार्ग पर भगदड़ मच गई।

कांवड़ियों ने समय से पहले ही लाइन लगाई

हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को संभाला, जिससे बड़ी घटना नहीं हो पाई। हालांकि दो महिलाएं और एक सिपाही घायल हो गया।गोला कोतवाल अम्बर सिंह ने बताया कि शाम को सिंगार पूजा के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अनाउंस कराया था कि सभी कांवड़िया अपने-अपने विश्राम स्थल पर रहें। सुबह 3 बजे मंदिर के कपाट पुनः खुलेंगे, लेकिन कांवड़ियों ने समय से पहले ही लाइन लगानी शुरू कर दी। करीब 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

जल्दीबाजी बनी हादसे की वजह!

लाइन में आगे निकलने की जल्दबाजी में लोगों में धक्का-मुक्की हुई। लोग एक दूसरे पर गिरने लगे। इसी धक्का-मुक्की में कुछ महिला कांवड़िया गिर गईं। जिन्हें उठाकर किनारे बैठा दिया गया था। मौके पर ही फर्स्ट एड दिया गया, जबकि 17 साल की किशोरी सुरभि को गोला सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया।

धीरेंद्र सिंह

लेखक के बारे मेंधीरेंद्र सिंहनवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर हूं। यूपी और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक समेत अन्य खबरों पर काम करने की जिम्मेदारी है। इससे पहले की बात की जाए तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। 2014 से करियर की शुरूआत हुई और 8 साल से अधिक का अनुभव हो चुका है। इस दौरान दिल्ली, यूपी और जम्मू कश्मीर में रिपोर्टिंग करने का भी मौका मिला। टाइम्स ग्रुप से पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका (डिजिटल), नवोदय टाइम्स, हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी समेत कुछ अन्य संस्थानों में काम किया है। अखबार और डिजिटल जर्नलिज्म की दुनिया में लिखने पढ़ने का काम जारी है।और पढ़ें