• Fri. Sep 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

List Of Houthi Weapons Arsenal,मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट… यमन के हूतियों को कैसे मिल रहे हथियार, इजरायल पर कर रहे हमले – where do the houthis get their weapons to attack on israel and red sea crisis

Byadmin

Sep 16, 2024


तेल अवीव: यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल की नाक में दम कर दिया है। इन विद्रोहियों ने करीब 2000 किलोमीटर दूर रहकर इजरायल पर पहले ड्रोन से हमला किया और बाद में मिसाइल दागी। हालांकि, इन हमलों से इजरायल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, फिर भी इससे तेल अवीव के लिए चिंता बढ़ गई है। इजरायल पहले से ही गाजा पट्टी में सक्रिय हमास और लेबनान के हिजबुल्लाह के हमलों का सामना कर रहा है। ऐसे में हूती विद्रोहियों के हमलों नए मोर्चे पर चिंता बढ़ा दी है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हूतियों को अब पता चल जाना चाहिए कि हमें नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास के लिए हम भारी कीमत वसूलते हैं। जो कोई भी हम पर हमला करेगा वह हमारे हथियारों से बच नहीं पाएगा।

रविवार सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 6.30 बजे इजरायल में अचानक हवाई सायरन बजने लगे। स्थानीय मीडिया ने तेल अवीव के दक्षिण-पूर्व में बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लोगों के शेल्टर्स की ओर भागने की फुटेज दिखाई। इसके बाद हूतियों ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल पर एक नई किस्म की मिसाइल दागी है। इजरायल ने भी हमले की पुष्टि की, लेकिन बताया कि यह मिसाइल एक खुले क्षेत्र में गिरी है, जिससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं, हूतियों ने कहा कि यह एक उन्नत सतह से सतह पर मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसके बेन शेमेन जंगल में एक खुले क्षेत्र में गिरने से कफर डैनियल के पास आग लग गई।

हूती कौन हैं?

हूती एक यमनी मिलिशिया समूह है जिसका नाम उनके संस्थापक हुसैन बदरेद्दीन अल हौथी के नाम पर रखा गया है। वे ईरान से संबद्ध और समर्थित हैं और “प्रतिरोध की धुरी” का हिस्सा हैं। एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार, हूती-ईरान संबंध दिनों दिन काफी ज्यादा मजबूत हुए हैं। ईरान उन्हें अपनी क्षेत्रीय शक्ति का विस्तार मानता है। हूतियों का लक्ष्य इजरायल और अमेरिका को नष्ट करना है। वे खुद को अंसार अल्लाह नाम से भी बुलाते हैं, जिसका अर्थ है ‘ईश्वर के समर्थक’।

हौथियों के पास कौन से हथियार हैं?

शुरू में, हूतियों को पुराने कलाश्निकोव रायफल एके-47 के साथ एक आदिम मिलिशिया माना जाता था। हालांकि, यह सच्चाई से बहुत दूर है। यमनी विद्रोहियों के पास एक बड़ा शस्त्रागार है, जिसमें उन्नत ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल, साथ ही एंटी शिप हथियार शामिल हैं। हालांकि हूतियों के शस्त्रागार के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन उनके हमलों से उनके हथियारों के भंडार की झलक मिलती है। उदाहरण के लिए, 1994 में यमनी गृहयुद्ध के दौरान, हूतियों के पास एक स्कड मिसाइल थी, जिसे यूएसएसआर से मंगाया गया था। 2015 और 2021 के बीच के वर्षों में, हूतियों ने सऊदी अरब के ठिकानों पर कई ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें भी लॉन्च की हैं।

हूती विद्रोहियों प्रवक्ताओं ने अपने शस्त्रागार में कई मिसाइलों के होने का भी दावा किया है, जिसमें तूफान भी शामिल है। तूफान एक लंबी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज लगभग 2,000 किमी है। हूतियों के पास टैंकील, अकील और कुद्स-4 मिसाइलें भी हैं। इसके अलावा, उनके पास सयाद ड्रोन भी है, जिसका इस्तेमाल एकतरफा आत्मघाती मिशनों में किया जाता है, साथ ही शाहेद ड्रोन भी है, जिसकी रेंज 900 किलोमीटर है और यह 20 किलोग्राम का पेलोड ले जाने में सक्षम है। एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी के अनुसार, हूतियों के पास ऐसे हथियार हैं जो भूमध्य सागर तक पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हूतियों के पास बुर्कान सीरीज जैसी मिसाइलें हैं, साथ ही फतेह-110 मिसाइलें भी है, जो यमनी समूह की मारक क्षमता में इजाफा करती है।

हूती अपने हथियार कैसे प्राप्त करते हैं?

अमेरिका और सऊदी अरब के अनुसार, हूतियों को मिलने वाले ड्रोन और क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों सहित अधिकांश हथियार ईरान से आते हैं। अधिकारियों ने बताया कि मेड इन ईरान लेबल वाले मलबे, ईरान से आने वाले मिसाइल तस्करी में शामिल बोट में फारसी में मिसाइल से संबंधित फारसी में कागजात और उनके पूर्जे बरामद किए गए हैं। इसके अलावा र्कान, कुद्स-1 जैसी मिसाइलों के डिजाइन और निर्माण में ईरानी छाप है। अमेरिकी रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान सऊदी अरब और अन्य प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देने के लिए एक सस्ते और प्रभावी तरीके के रूप में हूतियों का समर्थन करता है।

By admin