देश के अलग-अलग राज्यों में शादी से पहले और शादी के बाद महिलाओं ने कहीं अपने पति की हत्या कर दी तो कहीं अपने ही खून के रिश्तों का कत्ल कर दिया। हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था जहां सास और दामाद की प्रेम कहानी ने सबको हैरान कर दिया था। आईये जानते हैं ऐसे ही कुछ मामलों के बारे में…
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत एक ऐसा देश है जहां पारिवारिक रिश्तों को अत्यंत आदर और पवित्रता की दृष्टि से देखा जाता है। मां-बेटा, बाप-बेटी, सास-दामाद और चाची-भतीजा जैसे संबंध केवल खून के ही रिश्ते नहीं होते, बल्कि भावनात्मक और सामाजिक अनुशासन का भी प्रतीक माने जाते हैं। लेकिन आज के इस बदलते दौर में लोगों की सोच में भी काफी बदलाव आया है। इसी बदलती सोच और समाज के बदलते स्वरूप में अब ये रिश्ते भी प्रेम-प्रसंगों की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पारंपरिक रिश्तों की सीमाएं टूटती नजर आईं। प्यार और आकर्षण ने सामाजिक मर्यादाओं को ताक पर रख दिया है। आईये जानते हैं कुछ ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में…
1. सास और दामाद की शादी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हाल ही में एक मामला काफी चर्चाओं में रहा और वो है सास-दामाद की लव स्टोरी। शादी से 9 दिन पहले ही एक मां ने अपनी बेटी का होने वाला ही दूल्हा छीन लिया और दामाद संग घर फरार हो गई थी। 10 दिन बात जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने सास-दामाद को छोड़ दिया। मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है। गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था। लेकिन राहुल को अपनी होने वाली सास से ही प्यार हो गया। ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार होकर शादी कर ली।
2. चाची-भतीजे की मोहब्बत
बिहार के जमुई में चाची और भतीजे की मोहब्बत का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। चाची और भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाला यह मामला जून 2025 का है। चाची और भतीजे ने टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव में पूरे ग्रामीण के सामने शादी कर ली। यह शादी पति की मौजूदगी में हुई। पति का कहना था कि उसे इस शादी से कोई एतराज नहीं है। बाद में ग्रामीणों ने दोनों का हुक्का-पानी बंद कर दिया और गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया। बता दें कि इससे पहले पूर्णिया में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक 22 साल के युवक का प्रेम-प्रसंग अपनी चाची से चल रहा था। युवक की चाची दो बच्चों की मां भी है और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। लेकिन जब शादी के लिए कोर्ट पहुंचे से हंगामा हो गया और शादी नहीं हो पाई।
3. फूफा और युवती का प्रेम प्रसंग
मध्य प्रदेश के धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र में पिछले साल अगस्त 2024 में फूफा और युवती की प्रेम कहानी सामने आई थी। युवती अपने फूफा प्रीतम पटेल के साथ लिवइन रिलेशन में रह रही थी और उनसे शादी करने का दबाव बना रही थी। जब युवती ने फूफा को ब्लेकमेल करना शुरू किया तो फूफा दो लोगों के साथ मिलकर युवती को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लड़की के हाथ में बने टैटू से इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया। बात दें कि इसी तरह का एक मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले से भी आया था, जहां युवती और फूफा का प्रेम प्रसंग चला। युवती के परिजनों को जब इसका पता चला तो हंगामा खड़ा हो गया।
4. समधी-समधन की लव स्टोरी
हाल ही में उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। सास और दामाद की प्रेम कहानी के बाद इस बार एक समधन अपने ही समधी के साथ भाग गई। महिला चार बच्चों की मां है। महिला अपने बेटी की शादी करवाना चाहती थी, लेकिन शादी से पहले ही वह अपने समधी के साथ फरार हो गई। ममता नाम की महिला का प्रेम प्रसंग अपने ही बेटी के ससुर शैलेंद्र से शुरू हो गया था। शैलेंद्र रोडवेज में ड्राइवर है और अकसर ममता के घर आना-जाना करता था। रिश्ते में वह ममता का समधी था, लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां इस कदर बढ़ गईं कि दोनों घर से फरार गए।
5. फूफा से प्यार और पति की हत्या
बिहार के औरंगाबाद में भी फूफा और युवती की प्रेम कहानी सामने आई। युवती ने अपने सगे फूफा के साथ मिलकर शादी के 45 दिन बाद ही पति की हत्या करवा दी। युवती का नाम गुंजा सिंह है और हाल ही में उसकी नबीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी प्रियांशु कुमार सिंह से शादी हुई थी। युवती के फूफा डाल्टेनगंज निवासी जीवन प्रसाद सिंह उर्फ जीवन सिंह ने उसे 40 लाख और डाल्टेनगंज में एक प्लाट का प्रलोभन दिया। इसके बाद दोनों के बीच डील हुई और फूफा ने शूटरों को सुपारी दी। इसके बाद शूटरों ने युवक को गोली मार दी। पुलिस ने जब गुंजा से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। गुंजा अपने मोबाइल से फूफा के मोबाइल पर अपनी अश्लील फोटो भी भेजती थी।
6. जब ससुर का अपनी ही बहुत पर आया दिल
हाल ही में उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। सास और दामाद वाला मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, इस बीच ससुर का अपनी ही बहुत से प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया। सास-दामाद की तरह ससुर भी बहू को लेकर भाग निकला और दोनों ने शादी भी रचा ली। 55 साल का ससुर 18 साल की होने वाली बहू से शादी कर घर लौटा तो हंगामा मच गया। पंचायत बैठी और बाद में दोनों को घर से बाहर निकाल दिया गया। फिलहाल प्रेमी जोड़े ने अपना नया ठिकाना शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव को बना लिया है। बेटे की मंगेतर से पिता की शादी का मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुई है।
इन घटनाओं ने यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि क्या भारतीय समाज में रिश्तों की मर्यादा खत्म हो रही है या युवा पीढ़ी रिश्तों की परिभाषा को नए तरीके से देखने लगी है? मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि सोशल मीडिया, फिल्मों और स्वतंत्र सोच के कारण पारंपरिक रिश्तों की सीमाएं धुंधली हो रही हैं। वहीं समाजशास्त्रियों का कहना है कि यह बदलाव खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे पारिवारिक ढांचे में असंतुलन उत्पन्न हो सकता है।