पालघर जिले में एक ऑटो चालक के साथ मारपीट हुई। आरोप है कि उसने मराठी भाषा का अपमान किया था। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और मनसे के समर्थकों ने चालक को पीटा। वायरल वीडियो में चालक हिंदी बोलने की बात कह रहा है। शिवसेना नेता उदय जाधव ने कहा कि महाराष्ट्र का अपमान करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।
हाइलाइट्स
- विरार रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालक के साथ मारपीट
- मारपीट का कारण मराठी भाषा का अपमान बताया
- पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया

शिवसेना यूबीटी और मनसे समर्थकों ने की मारपीट
शनिवार को यह विवाद हिंसक रूप ले बैठा। विरार स्टेशन के पास शिवसेना यूबीटी और मनसे के कार्यकर्ताओं ने उस ऑटो चालक को घेर लिया और उसके साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कार्यकर्ता भी थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं। इसके बाद ऑटो चालक को भावेश पाडोलिया, उनकी बहन और महाराष्ट्र राज्य से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया।
शिवसेना स्टाइल में जवाब दिया गया: उद्धव गुट नेता
विरार शहर के शिवसेना (UBT) प्रमुख उदय जाधव ने इस पूरी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी मानुष का अपमान करेगा, तो उसे शिवसेना स्टाइल में जवाब मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि चालक ने महाराष्ट्र का अपमान किया था और उसे सबक सिखाया गया। यह घटना सार्वजनिक रूप से हुई और वीडियो वायरल भी है, लेकिन पालघर पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने कहा कि हमें वीडियो मिला है और हम जांच कर रहे हैं, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।