• Sun. Jul 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Marathi Controversy,राज और उद्धव की पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, मराठी में बात नहीं करने पर अब यूपी के ऑटो ड्राइवर को पीटा – uttar pradesh auto driver beaten for not speaking marathi in maharashtra by uddhav and raj thackeray party workers

Byadmin

Jul 13, 2025


पालघर जिले में एक ऑटो चालक के साथ मारपीट हुई। आरोप है कि उसने मराठी भाषा का अपमान किया था। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और मनसे के समर्थकों ने चालक को पीटा। वायरल वीडियो में चालक हिंदी बोलने की बात कह रहा है। शिवसेना नेता उदय जाधव ने कहा कि महाराष्ट्र का अपमान करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।

हाइलाइट्स

  • विरार रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालक के साथ मारपीट
  • मारपीट का कारण मराठी भाषा का अपमान बताया
  • पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया
auto driver beaten
ऑटो चालक की पिटाई

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक प्रवासी ऑटो-रिक्शा चालक के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना विरार रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां शिवसेना यूबीटी और मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के समर्थकों ने एक ऑटो चालक को कथित तौर पर मराठी भाषा का अपमान करने पर पीट दिया। यह विवाद उस वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के निवासी भावेश पाडोलिया और एक प्रवासी ऑटो चालक के बीच बहस हो रही थी। वीडियो में ऑटो चालक स्पष्ट रूप से कहता नजर आ रहा है कि मैं हिंदी बोलूंगा, जब उससे पूछा गया कि वह मराठी में क्यों नहीं बोल रहा। पाडोलिया के अनुसार, उसने चालक से सार्वजनिक स्थान पर मराठी का इस्तेमाल न करने को लेकर सवाल किया था। इस पर चालक ने जवाब दिया कि वह हिंदी और भोजपुरी ही बोलेगा।
शिवसेना यूबीटी और मनसे समर्थकों ने की मारपीट
शनिवार को यह विवाद हिंसक रूप ले बैठा। विरार स्टेशन के पास शिवसेना यूबीटी और मनसे के कार्यकर्ताओं ने उस ऑटो चालक को घेर लिया और उसके साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कार्यकर्ता भी थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं। इसके बाद ऑटो चालक को भावेश पाडोलिया, उनकी बहन और महाराष्ट्र राज्य से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया।


शिवसेना स्टाइल में जवाब दिया गया: उद्धव गुट नेता
विरार शहर के शिवसेना (UBT) प्रमुख उदय जाधव ने इस पूरी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी मानुष का अपमान करेगा, तो उसे शिवसेना स्टाइल में जवाब मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि चालक ने महाराष्ट्र का अपमान किया था और उसे सबक सिखाया गया। यह घटना सार्वजनिक रूप से हुई और वीडियो वायरल भी है, लेकिन पालघर पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने कहा कि हमें वीडियो मिला है और हम जांच कर रहे हैं, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

राहुल महाजन

लेखक के बारे मेंराहुल महाजनहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के बाद डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 9 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय। ईटीवी और नेटवर्क 18 से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।और पढ़ें