मोनिका के परिवार पर कई साल से एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूटता रहा। पिता की मौत के बाद एक भाई लापता हो गया तो दस महीने पहले ही दूसरे भाई की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद मोनिका और भाई नितिन ही मिलकर परिवार चला रहे थे।


2 of 6
मोनिका हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
बेटी को यादकर बेहोश हो रही मां
पांच साल पहले ब्रेन हेमरेज से मोनिका के पिता श्रवण कुमार की मौत हो गई थी। इसके बाद मोनिका के परिवार में उसके अलावा मां, तीन भाई और भाभी बचे थे। चार साल पहले अचानक एक भाई धर्मेंद्र लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। वहीं एक साल पहले जितेंद्र की तबीयत भी खराब रहने लगी। काफी उपचार के बाद भी दस महीने पहले उनका निधन हो गया। जितेंद्र के निधन के बाद परिवार में मोनिका, भाई नितिन, मां और जितेंद्र की पत्नी बचे थे। सभी ने एक बार मिलकर फिर से परिवार को संभालने का प्रयास किया, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। अब मोनिका की मौत से पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। मां अपनी बेटी को याद करते हुए दहाड़ें मारकर रोती है तो कभी बेहोश हो जाती है। लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे, लेकिन उनका गम इतना ज्यादा है कि कोई सांत्वना उनके किसी काम नहीं आ रही है।

3 of 6
मोनिका हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
किराये के मकान में रहते हैं 10 किरायेदार
रामनगर कॉलोनी के जिस मकान में आरोपी किराये पर रहता था उसमें करीब 10 किरायेदार रहते हैं। पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की तो वे भी आरोपी के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सके। वहीं अन्य किरायेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

4 of 6
प्रेमिका की हत्या कर चौकी पहुंचा प्रेमी
– फोटो : अमर उजाला
कहीं शादीशुदा होने की जानकारी पर तो नहीं हुआ था विवाद
मोनिका और राहुल राजपूत के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन उसे शायद राहुल के शादीशुदा होने की बात पता नहीं थी। सीओ सिटी ने बताया कि कमरे पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। ऐसे में ये संभव है कि मोनिका को राहुल के शादीशुदा होने की जानकारी लग गई थी, इसी के चलते दोनों के बीच विवाद हुआ, जो मोनिका की हत्या पर खत्म हुआ।

5 of 6
मोनिका हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
ये था पूरा मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में बुधवार को शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने खुद ही फोन कर उसे कमरे पर बुलाया था। हत्या के बाद वह कमरे का ताला लगाकर नशे की हालत में कृष्णानगर चौकी पहुंचा और बोल कि उससे गलती हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुंची तो युवती का शव कमरे में पड़ा मिला। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।