• Fri. Jul 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Monika Death And Mourning Before Dying At Hands Of Her Lover She Saw Her Father And Two Brothers Die – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 17, 2025


loader


मोनिका के परिवार पर कई साल से एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूटता रहा। पिता की मौत के बाद एक भाई लापता हो गया तो दस महीने पहले ही दूसरे भाई की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद मोनिका और भाई नितिन ही मिलकर परिवार चला रहे थे।




Trending Videos

Monika Death and Mourning Before dying at hands of her lover she saw her father and two brothers die

मोनिका हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


बेटी को यादकर बेहोश हो रही मां

पांच साल पहले ब्रेन हेमरेज से मोनिका के पिता श्रवण कुमार की मौत हो गई थी। इसके बाद मोनिका के परिवार में उसके अलावा मां, तीन भाई और भाभी बचे थे। चार साल पहले अचानक एक भाई धर्मेंद्र लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। वहीं एक साल पहले जितेंद्र की तबीयत भी खराब रहने लगी। काफी उपचार के बाद भी दस महीने पहले उनका निधन हो गया। जितेंद्र के निधन के बाद परिवार में मोनिका, भाई नितिन, मां और जितेंद्र की पत्नी बचे थे। सभी ने एक बार मिलकर फिर से परिवार को संभालने का प्रयास किया, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। अब मोनिका की मौत से पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। मां अपनी बेटी को याद करते हुए दहाड़ें मारकर रोती है तो कभी बेहोश हो जाती है। लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे, लेकिन उनका गम इतना ज्यादा है कि कोई सांत्वना उनके किसी काम नहीं आ रही है।


Monika Death and Mourning Before dying at hands of her lover she saw her father and two brothers die

मोनिका हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


किराये के मकान में रहते हैं 10 किरायेदार

रामनगर कॉलोनी के जिस मकान में आरोपी किराये पर रहता था उसमें करीब 10 किरायेदार रहते हैं। पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की तो वे भी आरोपी के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सके। वहीं अन्य किरायेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।


Monika Death and Mourning Before dying at hands of her lover she saw her father and two brothers die

प्रेमिका की हत्या कर चौकी पहुंचा प्रेमी
– फोटो : अमर उजाला


कहीं शादीशुदा होने की जानकारी पर तो नहीं हुआ था विवाद

मोनिका और राहुल राजपूत के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन उसे शायद राहुल के शादीशुदा होने की बात पता नहीं थी। सीओ सिटी ने बताया कि कमरे पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। ऐसे में ये संभव है कि मोनिका को राहुल के शादीशुदा होने की जानकारी लग गई थी, इसी के चलते दोनों के बीच विवाद हुआ, जो मोनिका की हत्या पर खत्म हुआ।


Monika Death and Mourning Before dying at hands of her lover she saw her father and two brothers die

मोनिका हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


ये था पूरा मामला

शहर कोतवाली क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में बुधवार को शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने खुद ही फोन कर उसे कमरे पर बुलाया था। हत्या के बाद वह कमरे का ताला लगाकर नशे की हालत में कृष्णानगर चौकी पहुंचा और बोल कि उससे गलती हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुंची तो युवती का शव कमरे में पड़ा मिला। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।  


By admin