• Fri. Sep 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

More Than 1700 Nominations For Haryana Assembly Election 2024 – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 13, 2024


More Than 1700 Nominations for Haryana Assembly Election 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी रण सजकर तैयार हो गया है। नामांकन के आखिरी दिन एक हजार 88 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इस बार कुल 17,378 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। 2019 के चुनाव में 1169 उम्मीदवार मैदान में थे। हालांकि नामांकन पत्रों की समीक्षा और नामांकन वापस लेने के बाद इस बार भी संख्या कम होगी। 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राजनीतिक दलों को जोर चुनाव प्रचार पर रहेगा।

Trending Videos

भाजपा और आम आदमी पार्टी ने इस बार किसी दल से गठबंधन किए बिना सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस ने 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और भिवानी विधानसभा सीट पर माकपा के उम्मीदवार का समर्थन किया है। जजपा-एएसपी गठबंधन ने 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें जजपा के 69 और एएसपी के 16 प्रत्याशी हैं। पार्टी ने 35 युवा उम्मीदवारों को मौका दिया है। वहीं, इनेलो-बसपा ने 89 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। इनेलो 51 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बार चुनावी मैदान में चार खिलाड़ी भी मैदान में हैं। इनमें विनेश फोगाट, दीपक हुड्डा, कविता दलाल और आरती राव शामिल हैं।

By admin