जेएनएन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में धार्मिक स्थल (गौड़ बाबा का चबूतरा) पर एक युवक का कटा सिर मिला है। धड़ कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला।
जहां सिर पड़ा मिला, वहां पूजन सामग्री, फूल, सिंदूर, कटा नीबू, नारियल, शराब, पानी की बोतल व नमकीन बरामद किए गए हैं। कुछ पूजन सामग्री पास के नीम के पेड़ पर भी चढ़ाई गई थी।
नरबलि की आशंका
इससे नरबलि की आशंका गहरा गई है। बता दें कि शव मिलने के कुछ ही घंटे पहले मृतक के कैंसर पीडि़त पिता की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी रश्मि जैन के अनुसार चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासी अखिलेश कुशवाह शनिवार शाम घर से दूध लाने की बात कह कर निकला था।
घरवालों का आरोप
रविवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा। धड़ और सिर अलग-अलग पाए गए। मृतक के भाई का आरोप है कि तांत्रिक क्रिया के लिए उसके भाई की नरबलि दी गई है। सबसे बड़ा होने से पारिवारिक जिम्मेदारी अखिलेश पर ही थी। पिता के कैंसर पीड़ित हो जाने के बाद से ही अखिलेश नशा भी करने लगा था।