• Sat. Jul 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Muzaffarnagar News,बेटे की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सके माता-पिता, बुजुर्ग दंपती ने जहर खाकर दे दी जान – parents committed suicide after losing their son in muzaffarnagar

Byadmin

Jul 11, 2025


यूपी के मुजफ्फरनगर में एक दुखद घटना सामने आई है। बेटे की मौत का गम बुजुर्ग माता-पिता बदार्श्त नहीं कर पाए और आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Muzaffarnagar News

रामबाबू मित्तल, मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित बिंदल मार्केट में एक बुजुर्ग दंपती ने अपने बेटे की मौत के सदमे में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर जब घर के अंदर प्रवेश किया, तो पति-पत्नी दोनों जमीन पर मृत अवस्था में पड़े मिले। पास में सल्फास के खाली रैपर और दो गिलास भी बरामद हुए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

थाना नई मंडी क्षेत्र निवासी अनुभव गोयल ने पुलिस को सूचना दी कि उनके माता-पिता अशोक गोयल और पुष्पा गोयल सुबह से न तो फोन उठा रहे हैं और न ही दरवाजा खोल रहे हैं। इस सूचना पर थाना नई मंडी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मकान का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, जिस पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

जमीन पर मृत मिले

अंदर कमरे में दोनों बुजुर्ग जमीन पर मृत अवस्था में पड़े मिले। पास में सल्फास के खाली पाउच और दो गिलास रखे हुए थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने मिलकर सल्फास खाकर आत्महत्या की है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले मृत दंपती के बड़े बेटे का आकस्मिक निधन हो गया था, जिससे वे गहरे मानसिक तनाव में थे। बेटे की असमय मौत ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था और संभवतः इसी कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

थाना नई मंडी पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

विवेक मिश्रा

लेखक के बारे मेंविवेक मिश्राजन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।और पढ़ें