• Tue. Jul 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Muzaffarnagar News,यूट्यूब से सीखा जालसाजी का हुनर, 15.16 लाख के जाली नोटों संग मुजफ्फरनगर में दो आरोपी गिरफ्तार – two accused arrested in muzaffarnagar with fake currency

Byadmin

Jul 1, 2025


मुजफ्फरनगर पुलिस ने नकली नोटों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 15.16 लाख रुपये की जाली मुद्रा, नोट छापने का सामान और एक कार बरामद हुई है।

Fake Currency

रामबाबू मित्तल, मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोमवार को नकली नोटों का बड़ा रैकेट पकड़ा है, जो आधुनिक तकनीक और यूट्यूब के जरिए नकली करेंसी तैयार कर रहा था। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15.16 लाख की जाली मुद्रा, नोट छापने का सामान और एक आल्टो कार बरामद की है। दोनों आरोपी मेरठ निवासी हैं और इंटरमीडिएट तक पढ़े हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड अंकित अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार युवक गौरव उर्फ जितन और अभय उर्फ तुषार ने पूछताछ में बताया कि मास्टरमाइंड अंकित ने यूट्यूब से नकली नोट बनाना सीखा और उन्हें भी यह तकनीक सिखाई। तीनों मिलकर मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में किराए के मकान में जाली नोट तैयार करते थे। इन नोटों को वे असली नोटों के बदले चार गुना मात्रा में सप्लाई करते थे। दिल्ली, यूपी सहित कई स्थानों पर इनकी सप्लाई हो चुकी है।

30 जून को लोई नहर पुल पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आल्टो कार को रोका। तलाशी में भारी मात्रा में नकली नोट, प्रिंटर, पेपर शीट, इंक और अन्य छपाई के उपकरण मिले। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नोटों में वाटरमार्क और महात्मा गांधी की तस्वीर की क्वालिटी बेहद घटिया है, जिससे उनकी पहचान आसान हो जाती है।

श्रावस्ती की विधायक इंद्राणी वर्मा खेत में धान की रोपाई करतीं नजर आईं, यूपी में इनकी सादगी की हो रही चर्चा

आरोपियों ने कबूल किया कि वे पहले भी कई बार नकली नोटों की डील कर चुके हैं, खासतौर पर बुढ़ाना में। पुलिस के अनुसार, जिस दिन वे पकड़े गए, उस दिन वे एक बड़ी डील के लिए जा रहे थे। अंकित ने ही उन्हें भारी मात्रा में नोट छापने के लिए कहा था।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 489A, 489B, 489C, 420, 468, 471 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस की पूछताछ में और भी खुलासों की उम्मीद है। टीम को इस कार्रवाई के लिए 15,000 का इनाम दिया गया है।

विवेक मिश्रा

लेखक के बारे मेंविवेक मिश्राजन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।और पढ़ें