केरल की निमिषा प्रिया को बिजनस पार्टनर की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई जाएगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर निमिषा प्रिया की जान बचाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। निमिषा को बचाने के लिए ब्लड मनी के तौर पर 8.6 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल की रहने वाली निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को अपने बिजनस पार्टनर की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई जाएगी। यमन की राजधानी सना की जेल में बंद निमिषा को 16 जुलाई को सजा-ए-मौत दी जाएगी। हालांकि, निमिषा की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रही है।
इसी कड़ी में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केरल की एक नर्स निमिषा प्रिया की जान बचाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
सीएम ने पत्र में क्या लिखा?
पीएम मोदी को लिखे पत्र में सीएम ने लिखा, यह मामला ‘सहानुभूति’ का है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से बिना किसी देरी के यमन के अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने केंद्र सरकार और विदेश मंत्री एस जयशंकर को छह फरवरी और 24 मार्च, 2025 को भेजे गए पत्रों सहित पूर्व में की गई अपीलों का भी उल्लेख किया।
यह मामला सहानुभूति दिखाने के लिहाज से उपयुक्त है, मैं माननीय प्रधानमंत्री से इस मामले को उठाने और निमिषा प्रिया की जान बचाने के लिए संबंधित अधिकारियों के जरिये हस्तक्षेप करने की अपील करता हूं।’’
‘ब्लड मनी’ प्रक्रिया के जरिए बच सकती है निमिषा की जान
निमिषा को बचाने के लिए सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल भी बनाया गया है। इस काउंसिल से जुड़े एक कार्यकर्ता ने कहा कि निमिषा प्रिया द्वारा कथित रूप से मारे गए यमनी नागरिक के परिवार को ‘ब्लड मनी’ के तौर पर 8.6 करोड़ रुपये पेशकश की गई है। कार्यकर्ता ने बताया कि प्रिया जेल में कैदियों की इलाज भी कर रही है।