पाकिस्तान और तुर्किये ने बुधवार को रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे समेत विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। दोनों देशों का लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को पांच अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाना है।
यह फैसला तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान और रक्षा मंत्री यासर गुलेर की इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के साथ हुई बातचीत के दौरान लिया गया। डार ने कहा, ‘पाकिस्तान तुर्किये के रक्षा क्षेत्र के अनुभव से सीखना चाहता है।’ उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए आपसी सहयोग को और मजबूत करेंगे।
डार ने तुर्किये को बताया भरोसेमंद दोस्त और भाई
इशाक डार ने तुर्किये को पाकिस्तान का ‘भरोसेमंद दोस्त और भाई’ बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देश क्षमता निर्माण और आतंकवाद-रोधी गतिविधियों समेत विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: India-Namibia Defence Ties: भारत ने ऋण सहायता की पेशकश की, मजबूत होंगे दोनों देशों के संबंध
फिदान ने रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग को बताया रणनीतिक कदम
तुर्किये के विदेश मंत्री फिदान ने कहा कि रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग करना एक ‘रणनीतिक कदम’ है और आने वाले समय में इसे और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश आतंकवाद का मुकाबला करने में एक-दूसरे का समर्थन करते रहेंगे।
डार ने फिदान के साथ की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
इशाक डार ने तुर्किये के विदेश मंत्री फिदान के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान डार ने कहा, ‘हम कराची में तुर्किये के उद्यमियों के लिए एक विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना के लिए प्रयासरत हैं।’ डार ने इस्तांबुल-तेहरान-इस्लामाबाद ट्रेन के पुनरुद्धार समेत अन्य कार्यक्रमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में हमारे प्रतिनिधि इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेंगे। डार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने मुजफ्फराबाद में तुर्किये के मारिफ स्कूल के निर्माण के लिए जमीन दे दी है। मारिफ फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल वहां जाकर जगह का निरीक्षण करेगा।
व्यापार संबंधों को पांच अरब डॉलर तक बढ़ाना लक्ष्य
तुर्किये के विदेश मंत्री फिदान ने कहा कि दोनों देशों ने अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, रक्षा, उद्योग, शिक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में आपसी संबंधों का विस्तार किया है। फिदान ने कहा कि दोनों देशों का लक्ष्य व्यापार संबंधों को पांच अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें: Nepal: नेपाल में भारी बारिश से भोटेकोशी नदी में बाढ़, चीन सीमा पर पुल बहने के बाद अब भी 19 लापता; नौ की मौत
फिदान ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष का भी जिक्र किया
सरकारी रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, फिदान ने हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के समझदारी भरे रवैये की तारीफ की। इसके अलावा, तुर्किये के प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद में वायु सेना मुख्यालय में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू से भी मुलाकात की। बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा गतिशीलता के विकास, रक्षा सहयोग की प्रगति और युद्ध के उभरते क्षेत्रों में भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।