12:03 PM, 23-Jul-2025
लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू, सदन के पटल पर रखे गए अहम प्रपत्र और रिपोर्ट
विपक्षी दलों के शोरगुल और हंगामे के बावजूद पीठासीन सभापति संध्या राय ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू कराई। विपक्षी दलों की तरफ से हो रही नारेबाजी और शोरगुल के बीच सांसदों-मंत्रियों ने सदन के पटल पर अहम प्रपत्र और रिपोर्ट पेश किए। हंगामा नहीं थमता देख सभापति संध्या राय को सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित
हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे शुरू हुई। पीठासीन सभापति घनश्याम तिवारी ने सदस्यों ने शांति बनाए रखने की अपील की और सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने की बात कही। हालांकि, सदस्यों का हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगति कर दी गई।
11:31 AM, 23-Jul-2025
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विपक्ष पर बरसे
संसद की कार्यवाही बाधित होने से नाराज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA ब्लॉक ‘हल्लाड़’ ब्लॉक बन गया है… संसद के बाहर वे कहते हैं कि चर्चा होनी चाहिए, लेकिन वे सदन में बहस से भाग रहे हैं। कल मैंने हाथ जोड़कर विपक्ष से चर्चा होने देने की अपील की थी, लेकिन वे हंगामा करते रहे। सदन में किसानों के कल्याण और संबंधित योजनाओं के बारे में कई प्रश्न सूचीबद्ध थे। मैं किसानों और जनता से इंडिया ब्लॉक के इस दोहरे मापदंड को देखने की अपील करता हूं।
11:05 AM, 23-Jul-2025

लोकसभा में हंगामे पर नाराज हुए स्पीकर ओम बिरला
– फोटो : पीटीआई
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही नारेबाजी और हंगामा, दोपहर तक स्थगित हुए सदन
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने नारेबाजी कर रहे सांसदों को आड़े हाथों लिया और कहा, आप सड़क का व्यवहार संसद में कर रहे हैं। ये देश देख रहा है।
ओम बिरला ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘सदन में तख्तियां लेकर आने वालों पर मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी। माननीय हो आप माननीय जैसा व्यवहार करें।’
10:40 AM, 23-Jul-2025
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने संघ प्रमुख भागवत के बयान पर कहा- उनका इतिहास अलग है
संसद के मानसून सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, संघ प्रमुख भागवत जवाहरलाल नेहरू की पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ को खारिज करते हैं। विश्वविद्यालयों में इतिहास के प्रोफेसरों की कही बातों को भी खारिज करते हैं। आरएसएस का इतिहास देश के इतिहास से अलग है। खरगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
10:29 AM, 23-Jul-2025
दिल्ली में गंभीर मानवीय संकट, संसद में चर्चा कराए सरकार; AAP सांसद ने दिया नोटिस
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने भी राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन का नोटिस दिया है। उन्होंने दिल्ली में जबरन बेदखली के कारण उपजे गंभीर मानवीय संकट पर चर्चा की मांग की है।
10:10 AM, 23-Jul-2025
धनखड़ की सेहत पर चर्चा ठीक नहीं, विपक्ष के हंगामे से संसद बाधित: भाजपा सांसद
संसद के मानसून सत्र में कामकाज से जुड़े एक सवाल पर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, विपक्षी गठबंधन- INDIA ब्लॉक के सभी सांसद हंगामा कर रहे हैं। जनता का सारा पैसा बर्बाद हो रहा है। कोई सार्थक चर्चा नहीं हो रही है। हंगामे के लिए विपक्ष जिम्मेदार है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भाजपा सांसद ने कहा, कोई किसी को बताकर बीमार नहीं होता, मैं भी अभी अस्वस्थ हो सकता हूं। धनखड़ अस्वस्थ हैं। इस मुद्दे पर ज्यादा चर्चा नहीं होनी चाहिए।
09:50 AM, 23-Jul-2025
वाम दल के सांसद ने भी बिहार पर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की
सीपीआई सांसद पी संदोष कुमार ने भी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने संसदीय नियमावली के नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है।
08:50 AM, 23-Jul-2025
बिहार के मुद्दे पर इन तीन सांसदों ने भी स्थगन प्रस्ताव दिए
राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, सैयद नसीर हुसैन, रानानी अशोकराव पाटिल और रंजीत रंजन ने भी कार्यस्थगन प्रस्ताव दिए हैं। तीनों सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की है।
08:30 AM, 23-Jul-2025
राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी ने भी कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और लोकतांत्रिक अधिकारों के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी ने भी आज संसद के मानसून सत्र में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया।
08:15 AM, 23-Jul-2025
बिहार में चुनाव आयोग के SIR पर चर्चा की मांग, लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और लोकतांत्रिक अधिकारों पर इसके खतरे के तत्काल मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया।
Monsoon Session of the Parliament | Congress MP Manickam Tagore submits an Adjournment Motion to discuss the urgent matter of the Special Intensive Revision (SIR) of Electoral Rolls in Bihar and its threat to Democratic Rights
— ANI (@ANI) July 23, 2025