10:46 AM, 28-Jul-2025
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज का विपक्ष पर हमला
संसद में बहस से पहले भाजपा लोकसभा सांसद ने एआईआईए के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की तरफ से सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सवाल खड़े किया है। उन्होंने कहा कि पूरे विपक्ष ने चुप्पी क्यों साध रखी है? खुद डिंपल यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी और उनके पति अखिलेश यादव ने अब तक इस बयान की निंदा क्यों नहीं की? मौनं स्वीकृति लक्षणम् – चुप रहना ही स्वीकृति माना जाता है। उन्होंने पूछा कि क्या तुष्टिकरण की राजनीति महिला सांसद के गरिमा और सम्मान से भी अधिक अहम हो गई है?
#WATCH | Delhi | On AIIA President Moulana Sajid Rashidi’s derogatory remark against SP MP Dimple Yadav, BJP MP Bansuri Swaraj says, “… Why is the entire Opposition silent? Why is Dimple Yadav’s own party silent? Why has her husband (Akhilesh Yadav) not yet spoken against this… pic.twitter.com/MZm9MNes9C
— ANI (@ANI) July 28, 2025
10:41 AM, 28-Jul-2025
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की विशेष चर्चा के लिए लोकसभा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
10:39 AM, 28-Jul-2025
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA ब्लॉक के सांसदों की बैठक।
10:25 AM, 28-Jul-2025
लोकसभा में चर्चा से पहले रिजिजू ने खींची ‘लक्ष्मण रेखा’
आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, यह भारत के लोगों की इच्छा थी। प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का फैसला किया। आज, लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी।
#WATCH | Delhi: On Operation Sindoor discussion in Lok Sabha today, Union Parliamentary Affairs Minister, Kiren Rijiju says, “…It was the wish of the people of India, that the PM decided to launch Operation Sindoor through the Indian Army. Today, the Lok Sabha will take up the… pic.twitter.com/Rh2hp99Pba
— ANI (@ANI) July 28, 2025
पाकिस्तान की भाषा न बोले विपक्ष
उन्होंने कहा, ‘मैं विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस से अनुरोध करता हूं कि वे भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला कुछ भी न करें और पाकिस्तान की भाषा न बोलें। हमें सावधान रहना होगा… हमें भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा बनाए रखनी होगी। कांग्रेस और विपक्ष को ऐसा कुछ भी नहीं बोलना चाहिए जिससे राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचे… वे भारत के खिलाफ जो कुछ भी बोलते हैं, उसका इस्तेमाल पाकिस्तानियों और भारत के बाहरी दुश्मनों द्वारा किया जाता है।’
10:21 AM, 28-Jul-2025
आतंकी वारदातों पर UP के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पूछे तीखे सवाल
आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, सबसे पहले यह स्वीकार करना होगा कि दो अलग-अलग मुद्दे हैं। सबसे पहले, हम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहादुरी और पराक्रम दिखाने वाले सशस्त्र बलों को बधाई देते हैं। अगर उन्हें मौका मिलता, तो वे पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) वापस भी ले सकते थे।
#WATCH | Over discussion on Operation Sindoor in Lok Sabha today, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says,” Firstly, one has to accept that there are two separate issues. Firstly, we congratulate the Armed Forces for their bravery and valour during Operation Sindoor. If they had… pic.twitter.com/g963G0Jvrq
— ANI (@ANI) July 28, 2025
बकौल अखिलेश, ‘पहलगाम आतंकी हमले से पहले, एक और घटना हुई थी जिसके बारे में जनता को अभी तक जानकारी नहीं दी गई है। सवाल यह है कि भाजपा सरकार में बार-बार आतंकवादी वारदात क्यों हो रही है? सरकार को जवाब देना चाहिए कि आतंकवादी कहां गए? पहलगाम पर कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम के कथित बयान पर अखिलेश ने कहा, कांग्रेस अतीत में सत्तारूढ़ रही है; ऐसे में उनके पास जानकारी के कुछ स्रोत हो सकते हैं।
10:12 AM, 28-Jul-2025
पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद ने चिदंबरम को नसीहत दी
कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कथित तौर पर रहा है कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इस बात के कोई सबूत नहीं हैं। इस पर भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, पूरी दुनिया जानती है कि वे कहां से आए थे। भारत से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में गए और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की पोल खोली। चिदंबरम को ऐसे बयान देने से पहले सोचना चाहिए। जब पाकिस्तान दुनिया को सबूत दे रहा है तो हमें सबूत की क्या जरूरत है।
09:57 AM, 28-Jul-2025
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ NDA सांसदों का प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सांसदों संसद के मानसून सत्र के छठे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सांसद एक टेलीविजन बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi | NDA MPs hold a protest outside the Parliament against All India Imam Association (AIIA) President Moulana Sajid Rashidi’s derogatory remark against Samajwadi Party MP Dimple Yadav during a television debate pic.twitter.com/hvknkItEBF
— ANI (@ANI) July 28, 2025
09:45 AM, 28-Jul-2025
क्या चिदंबरम के बयान पर घिरी कांग्रेस?
आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, हम अपनी पार्टी के वक्ताओं की सूची स्पीकर के कार्यालय में देंगे। आज सरकार को सच बताना ही होगा। पार्टी के वरिष्ठ सांसद पी चिदंबरम के बयान- ‘पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं हैं’, इस पर गोगोई ने कहा, उन्हें इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है। बकौल गोगोई, ‘कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। मीडिया में पूर्व उपराष्ट्रपति के बारे में कई सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर सरकार के रुख पर विचार-विमर्श करने की जरूरत है।
09:15 AM, 28-Jul-2025
चार आतंकवादी अभी भी फरार हैं: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में होने वाली विस्तृत चर्चा से पहले कहा, सरकार ने आतंकवादी चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाए। इसके अलावा भी कई कदम उठाए गए। इन सबके बावजूद, पहलगाम हमले के जिम्मेदार चारों आतंकवादी अभी भी फरार हैं। उन्होंने पहलगाम हमले की वजह बनी खुफिया विफलता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि हमले से पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर के भाषण के बाद कोई अलर्ट क्यों नहीं जारी किया गया।
08:54 AM, 28-Jul-2025
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी, पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी; पल-पल की अपडेट
लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इसी साल अप्रैल में हुए आतंकी हमले और इसके बाद मई में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने का समय तय किया गया है। 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल में सरकार से सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम पर चर्चा की शुरुआत करेंगे।