11:01 AM, 29-Jul-2025
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10:35 AM, 29-Jul-2025
रक्षा मंत्री के बयान पर शिवसेना सांसद बोले- इसकी निंदा की जानी चाहिए
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन की चर्चा से पहले महाराष्ट्र से निर्वाचित शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल लोकसभा में कहा कि हमारा इरादा पीओके लेने का नहीं था। यह बहुत गंभीर बात है। भाजपा ने पहले भी बार-बार कहा है कि वह पीओके लेगी। यह स्पष्ट है कि यह सरकार पाकिस्तान से लड़ना नहीं चाहती; वे ‘अखंड भारत’ नहीं बनाना चाहते और पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्र को वापस नहीं लेना चाहते। इस बयान की निंदा की जानी चाहिए।
09:55 AM, 29-Jul-2025
कांग्रेस सांसद ने सेना के ऑपरेशन महादेव और पहलगाम पर पूछे तीखे सवाल
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के ऑपरेशन महादेव पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “उन्होंने सेना को कई बार रोका… बहुत संभव है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल जिस आतंकवादी को अब मारा गया, उसे पहले भी मारा जा सकता था… लेकिन सेना को कार्रवाई नहीं करने दी गई, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा होनी थी। हो सकता है कि इसे आज के लिए रोक कर रखा गया हो। यह इवेंट मैनेजमेंट है। यह भी हो सकता है कि उसे पहले पकड़ा गया हो और आज मारा गया है। सवाल ये है कि उसे पहले क्यों नहीं पकड़ा जा सका? पहलगाम हमले के बाकी दोषी कहां हैं?
09:35 AM, 29-Jul-2025
पीएम मोदी पहलगाम पर सवालों के जवाब दें: कांग्रेस सांसद की मांग
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, पूरा देश चाहता है कि पहलगाम हमले के दोषियों को सज़ा मिले। देश के 140 करोड़ लोगों का एक ही सवाल है – इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? क्या प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री? कई सवाल उठ रहे हैं… हम चाहते हैं कि पीएम मोदी इन सवालों का जवाब दें।
09:15 AM, 29-Jul-2025
भाजपा सांसद ने सीएम ममता बनर्जी से पूछे तीखे सवाल
संसद सत्र की शुरुआत से पहले केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 27 जुलाई को ममता बनर्जी ने दिल्ली में रहने वाली मालदा ज़िले की सजनूर परवीन नाम की एक महिला के बारे में एक ट्वीट किया। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि 25 जुलाई को दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंची, उन्हें और उनके बच्चे को मारा और 25,000 रुपये वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया। हालांकि, दिल्ली पुलिस की पूछताछ में अब सब कुछ साफ़ हो चुका है। दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी ने कहा कि जिस महिला ने दावा किया था कि सादी वर्दी में चार पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लिया था, वह सीसीटीवी में साफ़ तौर पर अपनी मर्ज़ी से घूमती हुई दिखाई दे रही है।
बकौल मजूमदार, ‘पूछताछ के बाद, उसने खुलासा किया कि उसने मालदा में अपने रिश्तेदार के कहने पर यह कहानी गढ़ी थी। वह एक टीएमसी कार्यकर्ता भी है। उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस को जांच करनी चाहिए कि ममता बनर्जी इसमें कैसे शामिल हैं, और एक एफ़आईआर भी दर्ज होनी चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा, ‘हमें पश्चिम बंगाल को इस गंदी राजनीति से बाहर निकालना है।’
08:50 AM, 29-Jul-2025
इन सांसदों ने बिहार के मुद्दे पर चर्चा की मांग की
संसद के मानसून सत्र में आज सातवें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, रंजीत रंजन, अशोक सिंह, नीरज डांगी, जेबी माथेर और रजनी पाटिल ने बिहार में चुनावी चुनावों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव (बिजनेस सस्पेंशन नोटिस) दिया।
08:24 AM, 29-Jul-2025
छत्तीसगढ़ के मुद्दे पर लोकसभा में प्रस्ताव, तत्काल चर्चा की मांग
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में कार्यस्थगन कराने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों के खिलाफ “अवैध गिरफ्तारी, मनगढ़ंत आरोप, जमानत से इनकार और भीड़ की हिंसा का मुद्दा उठाा है। कांग्रेस सांसद ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता और कानून के शासन के मूलभूत सिद्धांतों पर हमला बताते हुए कहा है कि इससे संबंधित मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा होनी चाहिए।
07:27 AM, 29-Jul-2025
Parliament LIVE: हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा
आज संसद के मानसून सत्र का सातवां दिन है। ऑपरेशन सिंदूर और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी चर्चा होगी। पीएम मोदी और अमित शाह इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखेंगे। यह भी दिलचस्प है कि विपक्ष बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्षी दल संसद के बाहर और भीतर भी जमकर हंगामा कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर लोकसभा में पहले दिन की चर्चा के दौरान सरकार से कई तीखे सवाल किए। आज लोकसभा में दूसरे दिन, जबकि राज्यसभा में पहले दिन की चर्चा होगी। विपक्षी खेमा सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा।