{“_id”:”686aaff7bfb7aa6d2600f7cc”,”slug”:”pm-modi-attends-17th-brics-summit-highlights-neglect-of-global-south-calls-for-reform-of-global-institutions-2025-07-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”BRICS: ’20वीं सदी के टाइपराइटर से नहीं चल सकता 21वीं सदी का सॉफ्टवेयर’, वैश्विक संस्थाओं में सुधार पर PM मोदी”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी – फोटो : पीटीआई
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वैश्विक संस्थाओं में व्यापक सुधार की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि वैश्विक दक्षिण के हाशिए पर पड़े देशों और 21वीं सदी की चुनौतियों का प्रभावी समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैश्विक दक्षिण अक्सर दोहरे मानकों का शिकार रहा है।