• Sun. Jul 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी जुलाई में फिर आ रहे बिहार, जानिए इस बार किसे जिले की लगी ‘लॉटरी’ – pm narendra modi bihar visit now its motihari turn know what promises can be possible bihar election 2025

Byadmin

Jul 6, 2025


PM Narendra Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार को कई नई योजनाओं का तोहफा देंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभा की तैयारियों का निरीक्षण किया है।

Modi nitish bihar election 2025.
पटना/मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं, जहां वे गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को कई सौगातें देंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए मोतिहारी का दौरा किया। यह 28 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा बिहार दौरा होगा और 2025 में वे छठी बार बिहार आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सीएम नीतीश भी मंच पर रहेंगे पीएम मोदी के साथ

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी और प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। मोतिहारी पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मोतिहारी के मंच से राज्य के लोगों को कई योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोतिहारी में उपमुख्यमंत्री ने जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की।

मोदी की सभा को लेकर बीजेपी की बड़ी तैयारी

बैठक में प्रधानमंत्री की सभा में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। जदयू नेता संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विशेष पैकेज में बिहार को काफी कुछ दिया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चंपारण को खास सौगात देंगे। उन्होंने बिहार के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मोतिहारी की सभा में शामिल होने की अपील की। बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री का बिहार दौरा काफी अहम है।

प्रशासन ने भी कसी कमर

प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। गांधी मैदान में सभा स्थल को तैयार किया जा रहा है और लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सभा स्थल पर मौजूद रहेगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। बिजली विभाग और पेयजल विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से बिहार को कई नई योजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है।

ऋषिकेश नारायण सिंह

लेखक के बारे मेंऋषिकेश नारायण सिंहनवभारत टाइम्स डिजिटल के बिहार-झारखंड प्रभारी। पत्रकारिता में जनमत टीवी, आईबीएन 7, ईटीवी बिहार-झारखंड, न्यूज18 बिहार-झारखंड से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक 20 साल का सफर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरुआत के बाद अब बिहार कर्मस्थल। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में गहरी रुचि। डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन।और पढ़ें