09:57 AM, 18-Jul-2025
दिलीप जायसवाल बोले- इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें
भारतीय जनता पार्टी चंपारण की पुण्यभूमि मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हो रहा है। मैं हृदय से उनका स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन करता हूं और आप सभी सम्मानित जनों से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।
09:29 AM, 18-Jul-2025
सम्राट चौधरी ने कहा- आर्थिक गतिविधियों को नई मजबूती मिलेगी
पीएम मोदी की बिहार दौरे पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री जिन विकास योजनाओं की सौगात देंगे, वह सिर्फ बुनियादी ढांचे का विकास नहीं, बल्कि रोजगार, उद्योग और बेहतर जीवन स्तर की दिशा में भी बड़ा कदम हैं। 7217 करोड़ की इन योजनाओं से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों को आपस में जोड़ने, परिवहन सुगमता और आर्थिक गतिविधियों को नई मजबूती मिलेगी।
08:52 AM, 18-Jul-2025
कई महत्वपूर्ण सड़कों की भी आधारशिला रखेंगे पीएम
प्रधानमंत्री एनएच-319 (पूर्व में एनएच-30) के फोर लेन आरा बाईपास (असनी से बावनपाली तक) के शिलान्यास के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण सड़कों की भी आधारशिला रखेंगे। इसमें एनएच-319 पर परैया (बोधगया) से मोहनिया (कैमूर) तक के हिस्से को 4 लेन बनाने की योजना प्रमुख है। इसके अलावा एनएच-3330 पर सरवन-चकाई मार्ग का सुधार और पक्कीकरण के साथ दो लेन में चौड़ीकरण, साथ ही कटिहार जिले में एनएच-81 का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण भी शामिल हैं। ये सभी परियोजनाएं बिहार की कनेक्टिविटी को नई दिशा देंगी।
08:21 AM, 18-Jul-2025
पीएम मोदी रेल परियोजनाओं की बड़ी सौगात
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा हे कि आज पीएम मोदी दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ट्रेक्शन सिस्टम के उन्नयन का कार्य भी शुरू होगा। यही नहीं, प्रधानमंत्री भटनी से छपरा ग्रामीण के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली की शुरुआत भी करेंगे। इसके अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेनों के लिए पाटलिपुत्र में अत्याधुनिक रखरखाव बुनियादी ढांचे की स्थापना का भी शिलान्यास किया जाएगा, जिससे इस हाई-स्पीड रेल सेवा को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगा।
07:51 AM, 18-Jul-2025
PM Modi Bihar Visit LIVE: आज बिहार आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, बिहारवासियों को देंगे 7217 करोड़ रुपये की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से आज फिर आ रहे हैं। वह मोतिहारी से बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे। इधर, पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। एनडीए के सभी प्रमुख नेता पिछले तीन दिनों से चंपारण में लगातार कैंप कर रहे हैं।