10:42 PM, 08-Jul-2025
पीएम मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान, ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस’ से नवाजे गए
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया। यह सम्मान उन विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने ब्राजील और उनके देश के बीच संबंधों को मजबूत किया हो। भारत-ब्राजील संबंधों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
10:35 PM, 08-Jul-2025
ब्राजील-भारत की नई उड़ान, PM मोदी-राष्ट्रपति लूला की मौजूदगी में अहम समझौते
ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा की मौजूदगी में भारत और ब्राजील के बीच कई अहम समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौते दोनों देशों के बीच व्यापार, विज्ञान, तकनीक और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माने जा रहे हैं।
09:05 PM, 08-Jul-2025
PM मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति के बीच ब्रासीलिया में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने ब्रासीलिया में प्रतिनिधिमंडल स्तर की महत्वपूर्ण वार्ता की। यह बातचीत दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर साझेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से हुई। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने ब्रिक्स, जलवायु परिवर्तन, और संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंचों पर सहयोग पर भी चर्चा की। यह वार्ता पीएम मोदी की ब्राजील यात्रा के अहम पड़ावों में से एक रही।
#WATCH | Brasilia, Brazil: Prime Minister Narendra Modi and Brazilian President Luiz Inácio Lula da Silva hold delegation-level talks in Brasilia.
(Video Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/rXulQq0L1L
— ANI (@ANI) July 8, 2025
08:57 PM, 08-Jul-2025
ब्राजील में पीएम मोदी को मिला राजकीय सम्मान, अल्वोराडा पैलेस में हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजकीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अल्वोराडा पैलेस में गर्मजोशी से गले मिलकर किया।
यहां पीएम मोदी को 114 घोड़ों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान भारत और ब्राजील के राष्ट्रगान भी बजाए गए। ब्रासीलिया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत ‘बाटाला मुंडो’ बैंड की पारंपरिक अफ्रो-ब्राजीलियाई धुनों के साथ हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि यह समूह सांबा-रेगे संगीत को वैश्विक मंच पर पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
Warm ceremonial welcome for PM Narendra Modi in Brasilia, Brazil. He has become the first Indian PM in 57 years to visit Brazil on a State Visit. pic.twitter.com/tA94wIdxvL
— ANI (@ANI) July 8, 2025
08:52 PM, 08-Jul-2025
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी की कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात, UN प्रमुख से भी मिले
रियो डी जनेरियो में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस से अलग से बातचीत की। इसके अलावा, उन्होंने चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक फोंट से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने न्यू डेवलपमेंट बैंक की अध्यक्ष और ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति दिल्मा रूसेफ से भी मुलाकात की।
Interacted with Mr. António Guterres, @UN Secretary General, on the sidelines of the BRICS Summit in Rio de Janeiro yesterday. @antonioguterres pic.twitter.com/kANyrUsZPh
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2025
07:12 PM, 08-Jul-2025
ब्रासीलिया रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया के लिए रवाना हुए। ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री ब्रासीलिया जा रहे हैं, जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे
04:58 AM, 08-Jul-2025
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने होटल में आयोजित एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम को भी देखा। उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की और सभी को शुभकामनाएं दीं।
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi witnesses a cultural performance as he arrives at a hotel in Brasilia.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/uauDTIXBwI
— ANI (@ANI) July 7, 2025
04:57 AM, 08-Jul-2025
भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी
ब्रासीलिया पहुंचने के बाद होटल में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और बातचीत भी की। वहां बसे भारतीयों ने पीएम मोदी का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया, जिससे माहौल उत्सव जैसा हो गया।
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi greets and interacts with the members of the Indian diaspora as he arrives at a hotel in Brasilia.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/bxOA0Q31af
— ANI (@ANI) July 7, 2025
03:22 AM, 08-Jul-2025
ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, शिव तांडव के साथ हुआ स्वागत
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। जहां गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत हुआ। ब्रासीलिया दौरे के दौरान वे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
बातचीत में दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर ध्यान देंगे। इसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, कृषि, स्वास्थ्य और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और ब्राजील के बीच आपसी सहयोग और संबंधों को एक नई दिशा देने के तौर पर देखा जा रहा है।
#WATCH | Brazil | PM Narendra Modi receives a warm welcome as he arrives in Brasília after attending the 17th BRICS summit in Rio de Janeiro.
The Prime Minister is on a state visit to Brazil. He will hold bilateral discussions with President Lula on the broadening of the… pic.twitter.com/DzJEbZsD1b
— ANI (@ANI) July 7, 2025
#WATCH | Brazil | PM Narendra Modi reaches Brasília after attending the 17th BRICS summit in Rio de Janeiro.
The Prime Minister is on a state visit to Brazil. He will hold bilateral discussions with President Lula on the broadening of the Strategic Partnership between the two… pic.twitter.com/Z664Nqyg7S
— ANI (@ANI) July 7, 2025
12:46 AM, 08-Jul-2025
PM Modi Brazil Visit LIVE: पीएम मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान, ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस’ से नवाजे गए
PM Modi Brazil Visit Live Updates News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सबसे पहले घाना गए थे। इसके बाद उन्होंने कैरेबियन देश- त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा किया। यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी अर्जेंटीना गए। अब विदेश दौरे के चौथे पड़ाव पर पीएम मोदी चार दिनों के लिए ब्राजील में हैं। यहां के रियो डी जेनेरियो में उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग ले चुके हैं। अब वे ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया रवाना हुए हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति लूला ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजा। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी नामीबिया भी जाएंगे। जानिए पीएम मोदी के विदेश दौरे से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स