• Sat. Jul 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pm Modi In Argentina Live News Updates Meeting With President Football Players And Other Events – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 5, 2025


07:15 AM, 05-Jul-2025

क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नायक जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।  भारत के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद पीएम मोदी के सम्मान में देश के राष्ट्रपति माइली दोपहर के भोज की मेजबानी भी करेंगे। 

ये भी पढ़ें- PM In Caribbean: संस्कृति, क्रिकेट, मिर्च मसाले से नई विश्व व्यवस्था तक, एक पेड़ मां के नाम भी; देखिए झलकियां

दोनों देशों के बीच करीबी रिश्ते हैं

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में बेहद घनिष्ठ संबंध हैं। वर्ष 2019 में संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था। दोनों देशों ने 2024 में राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अर्जेंटीना में योग, आयुर्वेद और भारतीय दर्शन काफी लोकप्रिय हैं। 

06:54 AM, 05-Jul-2025

PM Modi In Argentina LIVE: विदेश यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचे पीएम, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

लंबी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी देर रात (स्थानीय समय) अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर इस देश का दौरा कर रहे पीएम मोदी अर्जेंटीना को लैटिन अमरीका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी-20 में एक करीबी सहयोगी बता चुके हैं।

कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे भारत और अर्जेंटीना के राष्ट्राध्यक्ष

राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश से मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा दोनों देशों के नागरिकों के बीच संबंधों सहित कई प्रमुख क्षेत्रों पर भी बात किए जाने की संभावना है।



By admin