05:23 AM, 03-Jul-2025
पीएम मोदी का घाना दौरा बेहद सफल, सरकार ने गिनाई कामयाबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घाना यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया। सरकार ने दौरे को सफल बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की घाना यात्रा से कई अहम परिणाम हासिल हुए हैं।
- द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक स्तर तक बढ़ाना
- सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) पर समझौता ज्ञापन
- कला, संगीत, नृत्य, साहित्य और विरासत में अधिक सांस्कृतिक समझ और आदान-प्रदान को बढ़ावा देना।
- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और घाना मानक प्राधिकरण (जीएसए) के बीच समझौता ज्ञापन। इसका मकसद मानकीकरण, प्रमाणन और अनुरूपता मूल्यांकन में सहयोग बढ़ाना है।
- पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान (आईटीएएम), घाना और आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए), भारत के बीच समझौता ज्ञापन।
- पारंपरिक चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान में सहयोग करने पर सहमति।
List of Outcomes of PM Modi’s visit to Ghana:
– Elevation of bilateral ties to a Comprehensive
– MoU on Cultural Exchange Programme (CEP): To promote greater cultural understanding and exchanges in art, music, dance, literature, and heritage.
-MoU between Bureau of Indian… pic.twitter.com/an3YLI4jFT
— ANI (@ANI) July 2, 2025
04:21 AM, 03-Jul-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना की उपराष्ट्रपति प्रोफेसर नाना जेन ओपोकु-अग्येमांग से मुलाकात की।
#WATCH | Accra, Ghana | Prime Minister Narendra Modi meets Ghana Vice President Professor Naana Jane Opoku-Agyemang
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/QU7JhWdhU0
— ANI (@ANI) July 2, 2025
04:05 AM, 03-Jul-2025
घाना का राष्ट्रीय सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने आभार प्रकट किया।
पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में देश के राष्ट्रीय सम्मान-
ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किए जाने के बाद पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘…मैं घाना के लोगों और सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है। यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी है, जिससे भारत-घाना की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा सके। भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त और विकास भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा।’PM Modi tweets, “I thank the people and Government of Ghana for conferring ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’ upon me. This honour is dedicated to the bright future of our youth, their aspirations, our rich cultural diversity and the historical ties between India and… pic.twitter.com/HKCLH112ma
— ANI (@ANI) July 2, 2025
03:35 AM, 03-Jul-2025
पीएम मोदी ने घाना यात्रा को सफल बताया
राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ वार्ता को पीएम मोदी ने अत्यंत फलदायी बताया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं।
PM Modi tweets, “The talks with President John Dramani Mahama were extremely fruitful. We have elevated our ties to a Comprehensive Partnership, which will be beneficial for the people of our nations. We discussed ways to improve trade and economic linkages. Cooperation in… pic.twitter.com/2I1zjyO9pO
— ANI (@ANI) July 2, 2025
03:13 AM, 03-Jul-2025
घाना के प्रतिष्ठित जुबली हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी; यूपीआई भुगतान जैसे मुद्दों पर बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ प्रतिष्ठित जुबली हाउस में व्यापक बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत और घाना के बीच मधुर संबंधों की पुष्टि की। दोनों के बीच व्यापार और निवेश, क्षमता निर्माण, रक्षा और सुरक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, यूपीआई, कृषि, फार्मा, खनन, बुनियादी ढांचे और लोगों के बीच संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा हुई।
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, “PM Narendra Modi held wide-ranging talks with President John Mahama of Ghana at the iconic Jubilee House, Ghana. Both leaders reaffirmed the warm and time-tested ties between India and Ghana, and discussed ways to expand cooperation in… pic.twitter.com/x6bjej6wpa
— ANI (@ANI) July 2, 2025
02:55 AM, 03-Jul-2025
पीएम मोदी की घाना यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम मोदी की घाना यात्रा पर कहा, भारत के प्रधानमंत्री अपने ऐतिहासिक राजकीय दौरे पर घाना की राजधानी अक्करा पहुंचे हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना यात्रा 30 वर्षों के बाद हो रही है। घाना के साथ हमारे बहुत ही मधुर, ऐतिहासिक और विशेष संबंध हैं। उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। इस विशेष बंधन का एक उदाहरण यह है कि जब प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने खुद उनका स्वागत किया। उनका औपचारिक स्वागत संगीत और नृत्य के साथ पारंपरिक तरीके से किया गया। होटल में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे…घाना में 15,000 भारतीय प्रवासी हैं।
02:25 AM, 03-Jul-2025
संयुक्त राष्ट्र में सुधारों पर भी एकमत हैं भारत और घाना
घाना के राष्ट्रपति के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुधारों के बारे में हमारे विचार समान हैं। हमने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की। हमारा मानना है कि यह युद्ध का समय नहीं है। समस्याओं का समाधान बातचीत और कूटनीति के माध्यम से किया जाना चाहिए।
02:08 AM, 03-Jul-2025
दोनों देशों ने 5 वर्षों में अपने व्यापार को दोगुना करने का फैसला लिया
बकौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘घाना के राष्ट्रपति और मैंने अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को ‘व्यापक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया है। भारत घाना के राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सिर्फ़ भागीदार ही नहीं बल्कि सह-यात्री भी है… हमारा द्विपक्षीय व्यापार 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है। भारतीय कंपनियों ने लगभग 900 परियोजनाओं में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। हमने अगले 5 वर्षों में अपने व्यापार को दोगुना करने का फैसला किया है। फिनटेक के क्षेत्र में, भारत यूपीआई घाना के साथ डिजिटल भुगतान अनुभव साझा करेगा।
01:50 AM, 03-Jul-2025
भारत घाना में युवाओं की व्यावसायिक शिक्षा के लिए कौशल विकास केंद्र स्थापित करने में मदद करेगा
पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बाद भारत ने घाना के लिए ITEC और ICCR छात्रवृत्ति को दोगुना करने का फैसला किया है। युवाओं की व्यावसायिक शिक्षा के लिए कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए काम किया जाएगा। कृषि क्षेत्र में, हम राष्ट्रपति महामा के ‘फ़ीड घाना’ कार्यक्रम के साथ सहयोग करके खुश होंगे। जन औषधि केंद्र के माध्यम से, भारत घाना के नागरिकों को ‘सस्ती स्वास्थ्य सेवा, विश्वसनीय देखभाल’ प्रदान करने का प्रस्ताव करता है। हमने वैक्सीन उत्पादन में सहयोग पर चर्चा की। रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में, हम ‘एकजुटता के माध्यम से सुरक्षा’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे। सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण, समुद्री सुरक्षा, रक्षा आपूर्ति और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया जाएगा
01:30 AM, 03-Jul-2025
पीएम मोदी ने इस बात को भी रेखांकित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत के लिए गर्व की बात है कि हमारे G20 अध्यक्षत्व के तहत अफ्रीकी संघ को G20 की स्थायी सदस्यता मिली।
#WATCH | Accra, Ghana | In a joint statement, PM Modi says, “… It is a matter of pride for India that under our G20 presidency, the African Union got permanent membership of the G20…”
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/IGMXUW2tif
— ANI (@ANI) July 2, 2025